Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

पान चौपाल बुनकर समाज को भी राजनीति में मिले भागीदारी : विधायक

- Sponsored -

मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ जिले के कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के जवाहर हाई स्कूल रामनगर बेला परिसर में पान चौपाल बुनकर संघ का प्रखंडस्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन महंत सुखदेव दास जी और सिंघेश्वर विधानसभा के विधायक चंद्रहास चौपाल ने संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता मुकेश शर्मा और अखिलेेेेश आनंद ने किया। मंच संचालन शिक्षक अरुण कुमार शर्मा ने किया। प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का उद्देश्य आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में पान चौपाल बुनकर महादलित समाज को राजनीति में समान रूप से हिस्सेदारी मिले इसको लेकर उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी। सम्मेलन के मुख्य अतिथि सिंहेश्वर से राजद विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि पान चौपाल बुनकर समाज को राजनीति हिस्सेदारी से हमेशा वंचित रखा गया है। कोसी में बड़ी आबादी होने के बावजूद इस समाज को राजनीति हिस्सेदारी अब तक नहीं मिल पाई है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि कोसी सहित पुरे राज्यों में किसी भी विधानसभा से इस समाज को भी राजनीतिक हिस्सेदारी देने पर राजनीतिक दल गंभीरता से विचार करें। आज पान चौपाल को किसी ने राजनीतिक स्तर पर हिस्सेदारी दिया है वह लालू यादव ने ही दिया है। पूरे बिहार मेंं चौपाल पान बुनकर महादलित को लालू यादव ने हिस्सेदारी देखकर विधानसभा भेजने का काम किया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि हमारे समाज की जनसंख्या लगभग 8% से ज्यादा है लेकिन उस हिसाब से समाज में हमारी भागीदारी नहीं बन पाई है। जिसके लिए इस समाज के हम सभी लोगों को एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद करना होगा। वहीं संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने कहा कि पान चौपाल बुनकर समाज को राजनीति में हिस्सेदारी मिलने के बाद ही इस समाज का भला हो पाएगा। उन्होंने कहा समाज में आर्थिक समाजिक शैक्षणिक से हमारे समाज अभी भी दूर है।

 

मौके पर संघ के हरि मनी तांती, नरेश कुमार, मनीकुमार,  बलदेव शर्मा, जगदीश चौपाल, टुनटुन शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रो रामेश्वर दास, जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, मुखिया संघ अध्यक्ष डॉ विश्वबंधु बादल, विनय कुमार सिंह ,शिवजी चौपाल, युवा राजद जिलाध्यक्ष अनिता कुमारी, राजीव कुमार राजा, राजेश दास, उपेंद्र शर्मा, जय कुमार चौपाल, ज्ञान सागर दास ,अरुण कुमार शर्मा, केशव कुमार चौपाल, नंदन कुमार,अखिलेश आनंद, विजेंद्र शर्मा, रामखेलावन दास ,उपेंद्र शर्मा, दीपक कुमार, देव किशोर देवता, रामचंद्र दास, प्रदीप यादव, प्रभाष यादव, सत्येंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि अमीर मंडल, नवीन कुमार, गंगादास, जय कुमार दास, योगेंद्र प्रसाद शर्मा, राजेश दास सहित सैकड़ो पान चौपाल बुनकर समाज के लोग मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.