मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा

विज्ञापन
मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र के भतनी ओपी अंतर्गत भतनी बाजार में शुक्रवार शराब पीकर मारपीट कर रहे एक नशेड़ी को भतनी ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
इस संबंध में भतनी ओपी के एएसआई शंभू ठाकुर ने बताया शराब के नशे में भतनी बाजार वार्ड नंबर 2 निवासी राजेश यादव भतनी बाजार में मारपीट कर रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर भतनी बाजार से पियक्कड़ राजेश यादव को गिरफ्तार कर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में चिकित्सक द्वारा शराब पीने की पुष्टि करने के बाद पुलिस अभिरक्षा में व्यवहार न्यायालय मधेपुरा में पेश किया गया।
Comments are closed.