• Others
  • शिक्षक नेताओं ने बीआरसी में दिया धरना,किया प्रदर्शन

    निरंजन कुमार@शंकरपुर,मधेपुरा बिहार राज प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड ईकाई की एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बीआरसी सोनवर्षा में आयोजित किया गया। जिसकी नेतृत्व संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने किया। प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि एनआईओएस  प्रशिक्षणधारी शिक्षकों की सेवा एवं वेतन कटोती पर रोक, अप्रशिक्षित शिक्षकों का सेवा बर्खास्तगी पर रोक, वेतन


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    निरंजन कुमार@शंकरपुर,मधेपुरा

    बिहार राज प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड ईकाई की एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बीआरसी सोनवर्षा में आयोजित किया गया। जिसकी नेतृत्व संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने किया।

    प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि एनआईओएस  प्रशिक्षणधारी शिक्षकों की सेवा एवं वेतन कटोती पर रोक, अप्रशिक्षित शिक्षकों का सेवा बर्खास्तगी पर रोक, वेतन विसंगति दूर हो, वेतन उन्नयन का लाभ अभिलंब दिया जाए, जैसे कई मांगे रखा। उन्होंने कहा कि ये सात सूत्री मांगों यदि सरकार नहीं पूरी करेगी तो हमलोगों चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। 11 मार्च को जिला मुख्यालय एवं 15 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।इस दौरान लालबहादुर यादव, अखिलेश कुमार, संजीव कुमार, नीलम कुमारी,रितेश कुमार, सहित कई शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together