• Others
  • विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

    मधेपुरा/जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. अरूण कुमार का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रो. अरूण ने सर्वप्रथम 4 नवंबर, 1996 को एम. एल. टी. कालेज, सहरसा में योगदान दिया था। कुछ वर्षों बाद उनका स्थानांतरण विश्वविद्यालय जंतु विज्ञान विभाग में हुआ। यहां वे लंबे समय तक विभागाध्यक्ष


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. अरूण कुमार का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

    इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रो. अरूण ने सर्वप्रथम 4 नवंबर, 1996 को एम. एल. टी. कालेज, सहरसा में योगदान दिया था। कुछ वर्षों बाद उनका स्थानांतरण विश्वविद्यालय जंतु विज्ञान विभाग में हुआ। यहां वे लंबे समय तक विभागाध्यक्ष भी रहे।
    वक्ताओं ने कहा कि प्रो. अरूण ने अपने पिता पूर्व सांसद एवं पूर्व कुलपति प्रो. महावीर प्रसाद यादव की याद में लाखों रुपए की लागत से नार्थ कैम्पस में महावीर पार्क का निर्माण कराया।

    इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. राजकुमार सिंह, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. एमआई रहमान, बीएनमुस्टा के महासचिव प्रो. नरेश कुमार, पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेंद्र श्रीवास्तव, खेल पदाधिकारी डॉ. अबुल फजल, डॉ. पी. एन. सिंह, उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. बीबी मिश्र, डॉ. पंचानंद मिश्र, ब्रिजेश सिंह, दिलीप कुमार दिल, आनंद भूषण, मनोज, शिवानी, डेविड यादव, अन्नू, डिंपल, प्रशांत, पूजा, निशा, तन्नू आदि उपस्थित थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together