• Others
  • भूपेंद्र नारायण मंडल की 119 वां जयंती समारोह आयोजित

    मो ० मुजाहिद आलम,@कुमारखंड, मधेपुरा मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखंड के रानीपट्टी सुखासन पंचायत स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल के पैतृक गांव रानी पट्टी में 119 वां जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि सिंघेश्वर विधानसभा के विधायक चंद्रहास चौपाल ने समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मो ० मुजाहिद आलम,@कुमारखंड, मधेपुरा

    मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखंड के रानीपट्टी सुखासन पंचायत स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल के पैतृक गांव रानी पट्टी में 119 वां जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि सिंघेश्वर विधानसभा के विधायक चंद्रहास चौपाल ने समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जयंती समारोह की अध्यक्षता  पौत्र समिति प्रतिनिधि राजन यादव ने किया।

    कार्यक्रम शिरकत किए बिशनपुर कोडलाही पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद, रानीपट्टी सुखासन पंचायत के मुखिया अनिल ऋषिदेव, प्रदीप यादव, डॉक्टर रमन कुमार, अन्य गणमान्य लोग समाधि स्थल पर तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।

    मुख्य अतिथि विधायक चंद्रहास चौपाल ने संबोधित करते हुए कहा स्वर्गीय भूपेंद्र नारायण मंडल एक महान समाजवाद स्वाधीनता आंदोलन के क्रांतिकरी सेनानी महान समाजवादी एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा थे। उन्होंने विधानसभा से राज्यसभा तक समाज के दबे कुचले अगरे पिछड़े की आवाज बनकर समाज के आखरी पायदान पर खड़े लोगों की लड़ाई लड़ते रहे। हर युवाओं को समाज के हर लोगों को स्वर्गीय भूपेंद्र नारायण मंडल को याद कर उनके बताए हुए मार्गो पर चलने की जरूरत और उनके द्वारा किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है। उन्होंने अनुसूचित जाति की लड़ाई लड़ते हुए इस क्षेत्र के महान किरण मुसर को लोकसभा भेजने का काम किया। उन्होंने डॉ मनोहर लोहिया और जननायक करपुर ठाकुर के साथ समाजवाद की नारा लगाते हुए समाज के हर वर्गों के लिए कार्य किया।

    जयंती समारोह के मौके पर उन्होंने मुख्य द्वारा निर्माण करने की घोषणा की। जयंती समारोह के मौके पर बिशनपुर कोडलाही के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद ने प्रतिमा बनाने की घोषणा की । रानीपट्टी सुखासन पंचायत के मुखिया अनिल ऋषिदेव ने समाधि स्थल का सौंदर्य करण करने की घोषणा की। सभी वक्ताओं ने उनके जीवनी को बारी बारी से संबोधित किया।

    मौके पर विधायक चंद्रहास चौपाल, मुखिया सुरेंद्र प्रसाद, मुखिया अनिल ऋषि देव, मनोज झा,जय कृष्ण यादव, शिवनारायण यादव, संजीव कुमार, सुबंधू दास, सुभाष चौधरी, आमोद चंद्र, उपेंद्र चौधरी, भूषण कुमार,डॉक्टर रमन कुमार, अभिमन्यु कुमार, सरपंच गजेंद्र ऋषिदेव, संजीव कुमार, नरेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, शेखर कुमार, रेखा यादव, सुनीता कुमारी, कुमारी, मीरा रानी, हेमंत कुमार, कमलेश यादव, अशोक यादव समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।