• Others
  • शोक सभा आयोजन कर शरद यादव को दी गई श्रद्धांजलि

    अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा पुरैनी प्रखंड अंतर्गत कुरसंडी पंचायत के बालाटोल के शिव मंदिर के सामने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर आलमनगर विधानसभा स्तरीय शोक सभा कार्यक्रम का हुआ आयोजन। आयोजित कार्यक्रम में जिलों से विभिन्न दलों के नेताओं नें भाग लिया। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा को


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा

    पुरैनी प्रखंड अंतर्गत कुरसंडी पंचायत के बालाटोल के शिव मंदिर के सामने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर आलमनगर विधानसभा स्तरीय शोक सभा कार्यक्रम का हुआ आयोजन। आयोजित कार्यक्रम में जिलों से विभिन्न दलों के नेताओं नें भाग लिया। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

    सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह आलमनगर विधानसभा के विधायक नरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि शरद यादव का मधेपुरा लोकसभा के विकास में सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है। फिर चाहे मधेपुरा में जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज की स्थापना हो, इंजिनियरिंग कालेज की स्थापना हो, एन एच 106 और 107 की स्वीकृति दिलाना हो, मधेपुरा में बड़े-बड़े गोदाम खुलवाना हो, मानसी से लेकर मधेपुरा होते हुए मुरलीगंज से पूर्णिया तक बड़ी रेल लाईन की स्वीकृति करवाना हो, तथा सांसद मद से जिले के विभिन्न गांवो में बड़े-बड़े विकास भवन का निर्माण कराना हो ऐसे अनगिनत विकास के काम मधेपुरा में शरद बाबू की देन है।
    मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष मधेपुरा गुड्डी देवी, जिला जदयू सलाहकार समिति सदस्य प्रोफेसर सुजीत मेहता, जदयू प्रदेश महासचिव विजेंदर नारायण यादव, भाजपा उपाध्यक्ष मधेपुरा अनिल मेहता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष चौसा मनोज मंडल, आलोक कुमार, चंद्रशेखर सिंह, बबलू दास, अनिल बाबू, मणि मंडल, संतोष साह, राजद प्रखंड अध्यक्ष पुरैनी कपेश्वर सिंह निषाद, पुष्परंजन राय, पवन केडिया, सांसद प्रतिनिधि पुरैनी निर्मल ठाकुर, जाप प्रखंड अध्यक्ष पुरैनी शहादत परदेसी, युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष पुरैनी राजेश रोशन, सुशील यादव मोहम्मद अख़्तर आलम सहित सैंकड़ो नेता उपस्थित रहे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together