Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

BNMU ने टीपी कॉलेज का किया निरीक्षण, जल्द शुरू हो सकता है MBA की पढ़ाई

- Sponsored -

अमन कुमार/मधेपुरा/ जिले के प्रतिष्ठित महाविद्यालयों में शामिल ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में एमसीए ,एमबीए, एमएससी ,बायो टेक एवं एमएड कोर्स के शुरआत हेतु बीएन मंडल विश्वविद्यालय के द्वारा निरीक्षण किया गया. जिसमे बीसीए,बीबीए,बायो टेक ,बीएड विभाग की जांच की गयी.

विज्ञापन

विज्ञापन

इस दौरान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य निदेशक डॉ कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय को इस कोर्स हेतु प्रस्ताव दिया गया था कि इस कोर्स के स्थापना होने के बाद यहां से उत्तरीण छात्र एवं छात्रा को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह सभी कोशी क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा, उन्होंने कहा कि टीपी कॉलेज हर दृष्टिकोण से इस कोर्स को चलाने के लिए योग्य है.

इस मौके पर डॉ. गजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय से संबंधन मिलने के बाद इसकी अगली प्रक्रिया के लिए एआईसीटीई से अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा ।इस मौके पर डॉ एम के अरिमर्दन, डॉक्टर मनोज कुमार यादव, बायोटेक के डॉ मिथिलेश कुमार एवं बी सी ए विभाग के प्रो. के के भारती मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.