अमन कुमार/मधेपुरा/ जमीन विवाद के निपटारे के लिये थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें तकरीबन एक दर्जन से अधिक फरियादी शामिल हुए.आज के जनता दरबार में नौ मामले का निष्पादन किया गया जबकि बाकियों को अगले तिथि के लिए बुलाया गया.

विज्ञापन
वही जनता दरबार में थाना क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के भू-विवाद से संबंधित करीब एक दर्जन से अधिक वाद-विवाद के मामले में सुनवाई की गई.सुनवाई के दौरान कई मामलों का स्थल निरीक्षण एवं मामलों में दोनों पक्षों को आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने को लेकर आगामी तिथि निर्धारित की गयी. वही कुछ जमीनी विवाद के अंचल अमीन के द्वारा नापी के बाद फैसला किये जाने की जानकारी दी गयी.
आज के आयोजित जनता दरबार मे अंचलाधिकारी योगेंद्र दास, सदर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार , ए एस आई देवेन्द्र ठाकुर, राजस्व कर्मचारी ललन कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.