अमन कुमार/ सहरसा/ जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के मुसहरनिया गांव के समीप ग्रामीणों ने आज लूटपाट की कोशिश करते दो बदमाशों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। अब ग्रामीणों द्वारा बदमाशो का पकड़ने का विडियो शोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ साफ दिख रहा हैं कि ग्रामीणों की भीड़ दो बदमाशों को पकड़े हुए है और कुछ लोग दोनों बदमाशों को पीट रहे हैं। बाद में दोनों बदमाशों को रस्सी से बांधकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों बदमाशों को अपने कस्टडी में थाने ले गई।
पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों के पास से एक देशी पिस्टल भी बरामद किया गया है। वही गिरफ्तार बदमाशों में एक का नाम राजेश कुमार बताया जाता है जो कि तरूण यादव हत्याकांड मामले में कई महीनों से फरार चल रहा था जिसकी पुलिस को तलाश थी।वहीं राजेश कुमार के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत का सांस लिया है।इसकी तलाश पुलिस कर रही थी ये तरुण यादव हत्याकांड का आरोपी भी था।















