• Others
  • प्रखंड स्तरीय तरंग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

    राजीव कुमार@गम्हरिया,मधेपुरा प्रखंड स्तरीय तरंग उत्सव 2022 का शुक्रवार को बीआरसी के खेल मैदान में प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीशा कुमारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। शुभारंभ के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीशा कुमारी ने मौजूद शिक्षक एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की खेल भावना


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    राजीव कुमार@गम्हरिया,मधेपुरा

    प्रखंड स्तरीय तरंग उत्सव 2022 का शुक्रवार को बीआरसी के खेल मैदान में प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीशा कुमारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।

    शुभारंभ के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीशा कुमारी ने मौजूद शिक्षक एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की खेल भावना से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। बच्चों में शारीरिक विकास भी होता है ।इसलिए सरकार के द्वारा प्रायोजित प्रखंड स्तरीय तरंग उत्सव का आयोजन सभी प्रखंडों में किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित बच्चों को धन्यवाद दिया और कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है।

    प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए खेल भावना का परिचय दिया और बच्चों का मनोबल बढ़ाया मौजूद शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया ।बताया गया कि विभिन्न अंदर 17 वर्ष अंदर 14 वर्ष अंदर 12 वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने 60 मीटर 100 मीटर 300 मीटर एवं 800 मीटर दौड़ लंबी कूद, ऊंची कूद कबड्डी खो-खो, बाल थ्रो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है ।

    इस अवसर पर मंच का संचालन उत्क्रमित उच्च विद्यालय भेलवा के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। खेल का संचालन शिक्षक कैलाश कुमार कौशल के द्वारा किया गया ।इस मौके पर शिक्षक सुनील कुमार सुमन, अमित कुमार, शिक्षिका प्रिया कुमारी,त्रिवेणी कुमार, ललित कुमार, मोहम्मद साकिब आलम,शंभू मंडल,गौतम कुमार, सुरेंद्र कुमार,मीना कुमारी, संतोष प्रकाश, धर्मदेव, संजीव कुमार, रविंद्र कुमार, विद्यानंद मंडल, अरुण सिंह ने बच्चों के हौसला को बढ़ाने का काम किया और प्रखंड स्तरीय तरंग उत्सव में अपनी सहभागिता दी ।

    बताया गया कि गम्हरिया संकुल का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together