Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिया ने विजेता कप पर जमाया कब्जा

- Sponsored -

मधेपुरा/ बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2022 तरंग प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मधेपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शारीरिक शिक्षा शिक्षक गुलशन कुमार के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता का शुभारंभ 60 मीटर दौड़ से किया गया। इस प्रतियोगिता में अंडर 12 वर्ष में 60 मीटर गति दौड़,  300 मीटर दौड़, लांग जम्प ,लेदर ड्यूज बॉल ,अंडर 14 वर्ष में 100 मीटर गति दौड़, 800 मीटर दौड़, हाईजम्प , बॉल थ्रो ,लॉन्ग जम्प ,अंडर 17 वर्ष में 100 मीटर गति दौड़, 800 मीटर दौड़ ,हाई जम्प ,शॉट-पुट, लॉन्ग जम्प, कबड्डी,खो-खो एवं फुटबॉल  में प्रतिस्पर्धा कराई गई।

एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सभी विधा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। कबड्डी 17 वर्ष बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिया ने केशव कन्या उच्च विद्यालय को 18 और 16 के अंतर से हराया और विजेता कप पर कब्जा जमाया । वहीं बालक वर्ग में एसएनपीएम मधेपुरा ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिया को 41 और 16 के अंतर से हराया।

विज्ञापन

विज्ञापन

खो-खो बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मालिया विजेता तो उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नेहालपट्टी उपविजेता रहा । खो-खो बालक वर्ग में एसएनपीएम मधेपुरा विजेता और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नेहालपट्टी उपविजेता रहा। प्रतियोगिता सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक संत बाबू के देखरेख में सम्पन हुआ।

प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए खो-खो संघ सचिव बालकृष्ण कुमार, प्रखंड  के शारीरिक शिक्षा शिक्षक संजीव कुमार ,चंद्रशेखर चौहान  , दिनेश यादव ,मीरा कुमारी, सविता कुमारी ,सरोज कुमारी, जया भारती, प्रेमलता कुमारी , अभिमन्यु कुमार ,प्रियरंजन कुमार, गुलशन कुमार,  रोशन कुमार ,अमित कुमार एससीएस क्लब के वरीय खिलाड़ी रंजीत कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार, राजेश कुमार ,गुड्डू कुमार रणबीर कुमार के साथ-साथ सैकड़ों खिलाड़ी लगे रहे ।

प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापको ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें प्रधानाध्यापक पवन कुमार उत्क्रमित  मध्य विद्यालय भगवानपुर ,रंजना कुमारी प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिकपुर, शंकर कुमार इंद्रजीत कुमार इंदु आदि उपस्थित हुए। मंच संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक प्रेम कुमार और संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक संत बाबू ने किया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.