• Others
  • पुरैनी में मोबाईल दुकान का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाए लाखों के समान

    अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार शिव मंदिर चौक से पश्चिम मोबाइल एवं कपड़े की दुकान में बीती रात्रि चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के सामान को चंपट कर दिया।घटना से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। बताया जाता है कि एक मोबाइल की


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा

    प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार शिव मंदिर चौक से पश्चिम मोबाइल एवं कपड़े की दुकान में बीती रात्रि चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के सामान को चंपट कर दिया।घटना से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

    बताया जाता है कि एक मोबाइल की दुकान से करीब 4 लाख के सामान का चोरों ने चोरी कर आराम से फरार हो गए।घटना पुरैनी थानें से महज 200 मीटर की दूरी पर ही हुई है। घटना से हर कोई आश्चर्य कर रहे हैं।

    दुकान के मालिक मोहम्मद बादशाह ने बताया कि सुबह जब अपने दुकान खोलने के लिए आया तो देखा साइड से एक दरवाजा टूटा हुआ है और दूकान का सारा सामान बिखरा है। दुकान में रखे सभी स्मार्टफोन गायब थे। हमने पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि हमारी दुकान से करीब 2 लाख के मोबाइल फोन, करीब 25 हजार का कैश तथा उतने ही रकम के मोबाइल का समान आदि था। करीब 4 लाख के आस-पास दुकान में चोरी हुई है।

    रात्रि गश्त पर उठे सवाल

    इस घटना से पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल मुख्य बाज़ार में लगभग 8 बजे ही बाजार बंद हो जाती है और जगह- जगह पुलिस का गश्ती दल तैनात रहता है लेकिन इन सबके बावजूद भी इतनी बड़ी चोरी होना पुलिसिया गश्त पर सवाल खड़े करता है।घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस वस्तुस्थिति से अवगत होकर मामले के तफ्तीश कर रही है।

    चोरी की जानकारी मिलने पर हमारी टीम मौके पर गई और चोरों कि तलाश शुरू कर दी है। बहुत जल्द चोर पुलिसिया कब्जे में होंगे।वे जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे दजाएंगे।

    मुकेश कुमार सिंह

    थाना अध्यक्ष,पुरैनी

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।