Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

स्पेल्लिंग बी चैंपियनशिप : किरण पब्लिक स्कूल की सना यादव बनी चैंपियन

- Sponsored -

मधेपुरा/ राज मैनेजमेंट के द्वारा रविवार को स्कूली बच्चों की सर्वाधिक लोकप्रिय प्रतियोगिता सातवीं स्पेल्लिंग बी चैंपियनशिप का पुरस्कार समारोह टाउन हॉल, मधेपुरा में आयोजित किया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्यामबिहारी मीणा एवं प्रतिकुलपति प्रो० (डॉ०) आभा सिंह, विशिष्ट अतिथि अपर समाहर्ता रविंद्र नाथ प्रताप सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी सुवीर रंजन, टी पी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो० (डॉ) कैलाश प्रसाद यादव, यूनिक हीरो के प्रोपराइटर अशफाक आलम एवं डॉ भूपेंद्र मधेपुरी थे ।

छात्रों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा स्पेलिंग बी चैंपियनशिप का आयोजन मधेपुरा में हो रही है ये अच्छी बात है। उन्होंने अमेरिका में होने वाले स्पेलिंग बी का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय मूल के ही छात्र स्पेल्लिंग बी के चैंपियन बनते है, स्पेलिंग के शुद्धता के बगैर आप वाक्य सही नही लिख या बोल सकते, उन्होंने कहा कि सभी छात्रों में चैंपियन बनने की क्षमता है बस जरूरत है उस में निखारने की ।

इस अवसर पर प्रोवीसी डॉ आभा सिंह ने भी इस आयोजन की काफी तारीफ की एवं बच्चों से कहा कि मोबाइल का सही इस्तेमाल करें ताकि तकनीक का सदुपयोग कर पढ़ाई कर अपना लक्ष्य हासिल करें ।

विज्ञापन

विज्ञापन

जानकारी देते हुए आयोजन सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि आज सम्पन्न हुए पुरस्कार समारोह में कुल 41 विद्यालयों के चयनित 262 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें 20 छात्रों को मेरिट पुरस्कार एवं 242 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया ।इसके अलावे 41 विद्यालयों एवं 32 वीक्षकों भी सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम समन्वयक सोनी राज ने बताया कि मेरिट पुरस्कार पाने वाले छात्रों में कीडोज- 1 कोटि में प्रथम अंकित कुमार द्वितीय उज्ज्वल कुमार एवं तृतीय तकि अहमद एवं आँचल प्रिया, कीडोज 2 में प्रथम नोकेश कुमार, द्वितीय आशिका सिंह एवं तृतीय अमृत राज, सब-जूनियर कोटि में प्रथम आराध्या रंजन, द्वितीय अदिति प्रिया, एवं तृतीय सिद्धि कुमारी, जूनियर कोटि में प्रथम श्रीजल सिद्धि, द्वितीय ओम कुमार एवं तृतीय अरमान आशीष, सीनियर कोटि में प्रथम पुरस्कार स्वस्तिका मालिक, द्वितीय दुर्गेश मौर्या एवं तृतीय सुप्रिया राज एवं सुवर सीनियर कोटि में सना यादव ओरथं, सानू कुमार द्वितीय एवं ओबैद उल्लाह काज़मी एवं दिव्यांशु कुमार संयुक्त तृतीय स्थान पर रही ।

इस प्रतियोगिता की चैंपियन किरण पब्लिक स्कूल की छात्रा सना यादव जिसे जिला पदाधिकारी ने चैंपियंस ट्रॉफी एवं 2500 रुपये चेक देकर पुरस्कृत किया ।

समारोह के सफल आयोजन में सोनी राज, रूपम कुमारी, विजय कुमार, अमित अंशु, मो० आतिफ, रवि, नवनीत, राहुल कुमार, शाश्वत तेजस्वी, चंचल, कुणाल,इमरान,राजू सरदार, फैयाज, झूमा, शाही प्रवीण, ट्विंकल, अंगद कुमार, सिंधु मुख्य रूप से सहयोग रहा ।

इस अवसर पर बन्दना कुमारी, नंदिनी बर्णवाल, ओमप्रकाश, मानव सिंह, निक्कू नीरज,मो सब्बू, रविकांत, अमृत कुमार संगीता यादव, ई० बलवंत कुमार, राजेन्द्र सहित कई स्कूलों के प्राचार्य, निदेशक एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.