• Others
  • कल्याणकारी योजनाओं का अररिया डीएम ने की जांच

    अररिया/विभागीय निदेश के आलोक में जिले के सभी पंचायतों में संचालित कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्येक बुधवार एवं वृहस्पतिवार को जाँच किया जाना है। इसी कड़ी में आज वृहस्पतिवार को जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान द्वारा पलासी प्रखंड के रामनगर पंचायत में अमृत सरोवर की जांच की गई, जो संतोषप्रद पाया गया। संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अररिया/विभागीय निदेश के आलोक में जिले के सभी पंचायतों में संचालित कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्येक बुधवार एवं वृहस्पतिवार को जाँच किया जाना है। इसी कड़ी में आज वृहस्पतिवार को जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान द्वारा पलासी प्रखंड के रामनगर पंचायत में अमृत सरोवर की जांच की गई, जो संतोषप्रद पाया गया। संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि तालाब को नियमित रूप से साफ रखें। कनखुदिया पंचायत में पंचायत सरकार भवन और पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया, व्यवस्था संतोषप्रद पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा भविष्य में भी ऐसी ही साफ-सफाई और व्यवस्था दुरुस्त रखे रहने का निर्देश दिया गया।

    बरदबट्टा पंचायत के वृक्षारोपण और मनरेगा की अन्य योजनाओं की जांच की गई और इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। वहीं जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिलास्तरीय, अनुमंडलस्तरीय, प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों द्वारा भी आवंटित पंचायतों का निरीक्षण किया गया।प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा अपने आवंटित पंचायत के विभिन्न योजनाओं यथा हर घर नल का जल, घर तक पक्की नली की योजनाएँ, उच्चतर माध्यमिक/माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालय, आँगनबाड़ी केन्द्र, चिकित्सा केन्द्र, लक्षित जन वितरण प्रणाली की दुकानें धान/गेहूँ/दलहन/अधिप्राप्ति केन्द्र, ग्रामीण सड़क का निर्माण एवं अनुरक्षण, मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजना, पंचायत सरकार भवन, समाज कल्याण की पेंशन योजना, भू-राजस्व, सात निश्चय-1 एवं 2 जल जीवन हरियाली आदि की जाँच की गई। इसके अतिरिक्त संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा आवंटित पंचायत के किसी एक हल्का का निरीक्षण किया तथा पांच भू-विवाद के मामले की जाँच की गई।

    अररिया प्रखंड अंतर्गत शरणपुर, गैयारी, बसंतपुर बंगामा, बेलवा, जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत गैरकी मसूरिया, जोकीहाट सिमरिया, महलगाँव, पलासी प्रखंड अंतर्गत धर्मगंज, सोहन्दर, पकरी, कुर्साकाटा प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर, हरिरा, कुआरी, लक्ष्मीपुर, जागीर पारसी, सिकटी प्रखंड अंतर्गत मजरख, कौआकोह, बेंगा रानीगंज प्रखंड अंतर्गत खरसारी, मझुआ पश्चिम, नन्दनपुर, पचीरा, फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत बथनाह, पोटिया, डोरिया सोनापुर, सैफगंज, मिर्जापूर, नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत सोनापुर, पलासी, मिरदौल, फतेहपुर, रेवाही, भरगामा प्रखंड अंतर्गत कुशमौली, रघुनाथपुर दक्षिण, बीरनगर पश्चिम, पैकपार पंचायत का संबंधित पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।

    जाँच पदाधिकारियों में उप विकास आयुक्त, सभी वरीय उप समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी शामिल थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together