• Others
  • राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता के लिए भागलपुर के मिथिलेश आनंद चयनित

    भागलपुर प्रतिनिधि/पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के गंगा देवी महिला महाविद्यालय में भारतीय शिक्षण मंडल के बैनर तले आयोजित राज्यस्तरीय सुभाष स्वराज सरकार शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता में अंगप्रदेश लाल युवा साहित्यकार मिथिलेश आनंद ने भागलपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त जिया है। इस प्रतियोगिता में बिहार के सभी जिलों से कुल 150 प्रतिभागियों ने भाग


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    भागलपुर प्रतिनिधि/पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के गंगा देवी महिला महाविद्यालय में भारतीय शिक्षण मंडल के बैनर तले आयोजित राज्यस्तरीय सुभाष स्वराज सरकार शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता में अंगप्रदेश लाल युवा साहित्यकार मिथिलेश आनंद ने भागलपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त जिया है। इस प्रतियोगिता में बिहार के सभी जिलों से कुल 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवम विभिन्न विषयों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किया ।

    लेखन प्रतियोगिता में भागलपुर के मिथिलेश आनंद ने *स्वाधीनता के अज्ञात वीर* विषय पर अपना लेख प्रस्तुत करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एवम आगामी 11 नवंबर को दिल्ली के गलगोटिया विश्वविद्यालय में देश स्तरीय तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए चयनित हो गए।। युवा साहित्यकार मिथिलेश आनंद की इस बड़ी सफलता पर भागलपुर के साहित्यकारों ने प्रसन्नता जाहिर की और बधाई दी है।

    बधाई देने वालों में डा मनजीत सिंह किनवार,कुमार गौरव,पूर्णेंदु चौधरी,चक्रधर कृष्ण ,आमोद कुमार मिश्र,डा अमरेंद्र,रामावतार राही,त्रिलोकीनाथ दिवाकर,बाबा दिनेश तपन,गौतम सुमन गर्जना, एकराम हुसैन शाद,कैलाश ठाकुर , हीरा हरेंद्र ,एस के प्रोग्रामर ,उलूपी झा , डा मृदुला शुक्ला, अर्पिता चौधरी ,कविता राजवंशी, माधवी चौधरी ,आभा पूर्वे श्वेता सुमन,साहित्यकार संजय कुमार सुमन आदि शामिल हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together