Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

ग्रामीणों ने बाइक लुटेरा को किया पुलिस के हवाले

- Sponsored -

लालमोहन कुमार/जानकीनगर,पूर्णिया/ जानकीनगर थाना क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से लगातार चोरी, छिनतई व लूट जैसी घटनाएं घट रही है वही क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाएं को भी अंजाम दिया जा रहा है और अपराधियों के द्वारा कभी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से तो कभी ग्रामीणों से बाइक लूटा जा रहा है.

जानकारी हो कि रविवार की शाम जानकीनगर थाना क्षेत्र के लादुगढ़ पंचायत व रामपुर तिलक पंचायत के सीमा पर स्थित कोशिका स्थान के निकट एक बाइक सवार युवक से हथियार के बल पर अपराधी ने युवक से बाइक छिनतई की घटना को अंजाम दे दिया था युवक ने हिम्मत दिखाते हुए जिस ओर अपराधी मोटर लेकर भागा था उस ओर के ग्रामीण को फोन कर सूचना दिया और ग्रामीण भी तत्परता दिखाते हुए बांस बल्ले से रोड को जाम कर चार अपराधी सहित अपराधी के दोनों बाइक को दबोच लिया,इसके बाद जानकीनगर पुलिस को सूचना दिया गयाl वही थाना क्षेत्र के लादुगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 9 के पीड़ित युवक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि लादुगढ़ पंचायत व रामपुर तिलक पंचायत के सीमा पर स्थित कोशिका स्थान के निकट रविवार की शाम मोटरसाइकिल से आ रहे थे उसी दरमियान में कोशिका स्थान से धार बित्ता होकर जैसे ही आगे बढ़े की मोहगनी वृक्ष के निकट टर्निंग पर एक अपाचे बाइक और एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार कुल 6 अपराधी ने हमें रोक लिया और कनपटी में हथियार सटा दिया और एक अपराधी दूर से ही हथियार दिखा रहा था उसी दरमियान हमने मोटरसाइकिल का चाबी उसको यह कह कर दे दिया कि हथियार हटाओ मोटरसाइकिल ले जाओ यह कहते हुए हमने उन्हें चाबी दे दिया. संयोग था कि मेरे पास छोटा मोबाइल था और इस घटनाक्रम के दौरान मेरा छोटा मोबाइल जमीन पर गिर गया था जो अपराधी को नहीं दिखाई दियाl

बताया जब अपराधी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया तो हमने अपना छोटा वाला मोबाइल जमीन पर से उठा कर अपने पंचायत के ग्रामीण बमबम यादव और एक व्यक्ति को फोन किया तो ग्रामीणों के सहयोग से उन लोगों ने जगह से पहले रोड को बांस बल्ले से जाम कर दियाl मोटरसाइकिल से भाग रहे अपराधी बांस बल्ले से टकराकर बैलेंस बिगड़ कर गिर गया और ग्रामीणों ने उसी वक्त तीन अपराधियों को दबोच लिया साथ ही अपराधी के दोनों मोटरसाइकिल के साथ साथ मेरा भी मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लियाl कुछ देर बाद एक और अपराधी को दबोचा गयाl लेकिन मौके से दो अपराधी फरार हो गयाl उसके बाद पंचायत के मुखिया के पुत्र द्वारा जानकीनगर पुलिस को सूचना दिया गयाl मौके पर जानकी नगर पुलिस पहुंचकर चारों अपराधी को अपने गिरफ्त में लेकर थाना ले गयाl

विज्ञापन

विज्ञापन

वही जानकीनगर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया की मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के कोलायपट्टी वार्ड नंबर 6 निवासी विकास कुमार, दूसरा मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के सुखासन निवासी शिवम कुमार, तीसरा मुरलीगंज वार्ड नंबर 14 निवासी बिट्टू कुमार,चौथा मुरलीगंज वार्ड नंबर 12 निवासी ज्योतिष कुमार को जानकीनगर थाना क्षेत्र के लादुगढ़ के ग्रामीणों ने दो मोटरसाइकिल के साथ पकड़ कर रखा था यह चारों वहीं के एक युवक का मोटरसाइकिल छिनतई की घटना को अंजाम देकर भाग रहा था जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर रखा था.

पूर्व में हुई चोरी व छिनतई की घटना

10 जुलाई की रात को जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी मिथिलेश कुमार के झा के घर में रखे मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी और बीते 24 जुलाई की रात को थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत के वार्ड नंबर 3 के अशोक नगर निवासी पवन सिंह और सुमन सिंह के बंद घर से चोरों ने 40 भर सोने की चोरी किया था, बीते 8 अगस्त की रात को बेंगलुरु में तैनात आर्मी जवान सरोज कुमार सुमन के जानकीनगर में बंद पड़े घर से लाखों की चोरी हुई थी, 7 सितंबर को सहुरिया और बेलतरी के बीच में परने वाली पूला पर भारत फाइनेंस कंपनी के दो कर्मी राणा कुमार और अरविंदर कुमार पाल से कुल 1.93 लाख रूपये छिनतई की घटना हुई थी बीते शनिवार की देर रात लाइन बाजार के राजेश किराना स्टोर का ताला तोड़कर नगद 70000 रूपया की चोरी हुई थीl

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.