• Others
  • मधेपुरा : पंचगछिया में बेखौफ अपराधियों ने वकील को गोली मारकर किया घायल

    अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के पंचगछिया मोर के समीप अज्ञात अपराधियों ने करीब 10:00 बजे सरपंच प्रतिनिधि सह अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय उदाकिशुनगंज अफाक आलम को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को स्वजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि परिजनों का रो रोकर बुरा हाल


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा

    उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के पंचगछिया मोर के समीप अज्ञात अपराधियों ने करीब 10:00 बजे सरपंच प्रतिनिधि सह अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय उदाकिशुनगंज अफाक आलम को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को स्वजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। डॉक्टर ने स्थिति नाजुक देख कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।


    मिली जानकारी के अनुसार वकील अफाक आलम व्यवहार न्यायालय उदाकिशुनगंज जा रहे थे । जैसे ही पंचगछिया मोड़ के समीप पहुंचे पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि गोली बाया भाग पोखरा के नीचे दूसरा गोली पेट में पंजरा के नीचे लगीं हैं।
    ज्ञात हो कि इससे पूर्व में भी उन पर जानलेवा हमला हुआ था, लेकिन बच गए थे। एक बार फिर से अपराधियों ने वकील अफाक आलम पर कोर्ट जाते समय उदाकिशुनगंज के पंचगछिया के निकट ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर गोली मार घायल कर दिया।
    घटना के बाद परिजनों व जनप्रतिनिधियों ने सैकड़ों लोगों ने योगिराज और नयाटोला चौक को बंद कर दिया। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। सुबह 10 बजे से ही शुरू हुआ जाम लगभग 3 घंटे तक जाम जस का तस बना रहा। जिसकी वजह से एसएच 58 पर दोनों ही और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष दीपक चंद्र दास , एएसआई केडी यादव, मृत्युंजय कुमार, प्रभाकर प्रसाद राय पुलिस बल के साथ सड़क जाम स्थल पर पहुंचकर अक्रोशित ग्रामीण और परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया। रोड जाम कर रहे परिजन व ग्रामीण को बीडीओ और थाना अध्यक्ष आकर अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन देकर रोड जाम समाप्त कराए।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।