मधेपुरा/ बीएन मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में संचालित बीसीए एवम बीबीए पाठ्यक्रम को एआईसीटीई द्वारा मान्यता मिल गई है।इस खुशखबरी के बाद शिक्षकों ,विभाग के कर्मियों के साथ-साथ छात्राओं में खुशी का माहौल है ।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ विमलेंदु शेखर झा के अभिभावकीय निर्देश एवं कुलसचिव डॉक्टर मिहिर ठाकुर के सहयोग सह बीसीए विभाग के संयोजक डॉक्टर एम के अरिमर्दन एवं बीबीए के संयोजक डॉ मनोज कुमार यादव के सतत निरीक्षण के साथ विभाग के शिक्षक एम के भारती, कुंदन कुमार सिंह, नीतीश कुमार, असीम आनंद मनोज झा के साथ विभाग के सहायक रणवीर कुमार सावन कुमार, राजदीप, अशोक मुखिया का संयुक्त परिणाम है ।
वहीं प्रधानाचार्य ने आगे कहा कि टीपी कॉलेज में संचालित बीसीए एवं बीबीए में योग्य एवं कुशल शिक्षकों द्वारा वर्ग अध्यापन व अन्य शैक्षणिक कार्य संपादित किए जाते हैं ।यहां अन्य महाविद्यालय से बेहतर कंप्यूटर लैब एवं प्रोजेक्टर की समुचित व्यवस्था है ।अब एआईसीटीई से मान्यता मिलने के बाद छात्रों को और भी आगे पूरे देश में नौकरी पाने या आगे एमसीए एमबीए या अन्य पढ़ाई जारी रखने में कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं अब महाविद्यालय में नए सत्र 2024 – 25 के लिए नामांकन के लिए आवेदन 15 अप्रैल से 10 जून तक लेने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।