Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने रोका ट्रेन, कहा री-एग्जाम करना होगा

- Sponsored -

मधेपुरा/ 70वीं बीपीएससी के री एग्जाम और छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर पूरे बिहार में आज रेल एवं एनएच/एसएच हाईवे का चक्का जाम किया गया । इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के पास आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने युवा शक्ति जिला अध्यक्ष रामचंद्र यदुवंशी के नेतृव में सुबह 9 बजे ही एनएच जाम कर धरना पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।हालांकि मधेपुरा सदर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ वहां मौजूद रहे और बार बार समझाने प्रयास करते रहे। आंदोलनकारी नेताओं ने सरकार और आयोग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते रहे।घंटो भर पूरी तरह से यातायात ठप होने के बाद पुलिस प्रशासन ने हस्तक्षेप करते हुए तीन आंदोलनकारी छात्रों को हिरासत में लेकर जाम को मुक्त कराया।उसके बाद आंदोलनकारियों ने रेलवे स्टेशन तरफ रुख कर हाटे बजारे एक्सप्रेस को आधा घंटा तक रोक कर चक्का जाम जमकर नारेबाजी भी की।

बाद में भारी संख्या में पुलिस बल के समझाने के बाद ट्रेन चली।मौके पर वरिष्ठ नेता मोहन मंडल और रामकुमार यादव ने कहा कि सत्ता में सूबे की मुखिया नीतीश कुमार जो खुद छात्र आंदोलन की उपज है,और वह छात्रों के प्रति इतना क्रूर कैसे हो सकता है।इस कंपकपाती ठंड में छात्रों के ऊपर वाटर कैनन और लाठी बरसा रही हैं जो दुर्भाग्य है।

विज्ञापन

विज्ञापन

मौके पर युवा नेता गोपी कृष्ण, अनिल अनल और प्रिंस गौतम ने कहा कि हमारी लड़ाई बिहार सरकार के अनैतिकता के खिलाफ है, जिसके बल पर वे छात्रों को रोक रही है।सरकार दो परीक्षा और दो रिजल्ट का प्रावधान ला रही है, जो सरासर नाइंसाफी है।

मौके पर छात्र नेता रौशन कुमार बिट्टू और अमन कुमार रितेश ने कहा कि 70वीं BPSC परीक्षा को लेकर आयोग और सरकार का रुख़ तर्कहीन और अड़ियल है तथा अभ्यर्थियों के मेहनत का अपमान करने वाला है। हम इस तानाशाही रवैये का विरोध करते हैं और अभ्यर्थियों के संघर्ष में उनके साथ खड़े हैं। BPSC अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने की यह लड़ाई जारी रहेगी।

मौके पर रविंद्र सिंह यादव, वार्ड पार्षद सीताराम यादव,भानु प्रताप,सतीश कुमार,युवा रंजन,आशीष पप्पू, उपप्रमुख मुकेश यादव,रामकुमार,पिंटू यादव, मो सलाम अली,रौशन,छात्र नेता आनंद शंकर,प्रिंस कुमार,यशवंत कुमार, अशोक यादव,सामंत यादव,राजू कुमार,राजा कुमार,अजय यादव, मो इरफान,मिथुन यादव,दीपक यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.