चौसा, मधेपुरा
कन्या मध्य विद्यालय चौसा में शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं छात्राओं की एक बैठक आयोजित कर यूथ क्लब एवं इको क्लब का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने की।
बैठक के पूर्व बच्चों को शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने यूथ क्लब एवं इको क्लब के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि यूथ क्लब के तहत बच्चों में जीवन जीने का कौशल,आत्मसम्मान एवं आत्मविश्वास विकसित करने तथा तनाव, भय एवं संकोच जैसे मनोविकारों को दूर कर सोच में लचीलापन विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालय में यूथ क्लब की स्थापना की गई है जबकि ईको क्लब के तहत बच्चों को अपने आस-पास के पर्यावरण एवं जैव-विविधता के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील बनाने तथा पर्यावरण गतिविधियों एवं प्रोजेक्ट्स पर कार्य करने के लिए क्षमता प्रदान करने के उद्देश्य से ।शिक्षक गोविंदा कुमार ने कहा कि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सहशैक्षिक गतिविधियों से जोड़कर उनका कौशल विकसित करना है। साथ ही पर्यावरण सुरक्षा के कार्य से जोड़ कर इसके प्रति जवाबदेह बनाना है। क्लब के माध्यम से जीवन कौशल आत्मसम्मान एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। बचों को तनाव भय एवं शर्म जैसी नकारात्मक भावनाओं से परे उठाना है। क्लब के सदस्य पर्यावरणीय गतिविधियों में भाग लेंगे।
प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने कहा कि कक्षा की घंटी के बाद कार्ययोजना बनाकर गतिविधियों का संचालन किया जाना है। यूथ क्लब की गतिविधियों में मुख्यत: क्विज, डिबेट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, खेल सामग्रियों के उपयोग, पुस्तकालय और प्रयोगशाला के उपयोग शामिल हैं।
यूथ क्लब में वर्ग 8 की काजल कुमारी,नेहा कुमारी, शिवानी कुमारी,पूनम कुमारी,प्रीति कुमारी,प्रियानी कुमारी,निक्की कुमारी, नीतू कुमारी,वर्ग 7 की छात्रा संध्या कुमारी, रिया कुमारी, रितु कुमारी, कीर्ति कुमारी,सोनाक्षी कुमारी, प्रतिभा कुमारी,भगवती कुमारी, वर्ग 6 की छात्रा पल्लवी कुमारी,आलिया सानी, अनीशा खातून, शिवानी कुमारी, पलक कुमारी को शामिल किया गया है जबकि ईको क्लब में वर्ग 8 की छात्रा खुशी कुमारी, शालू कुमारी, अंशु कुमारी, वर्ग 7 की छात्रा वर्षा कुमारी,कोमल कुमारी, सुप्रिया कुमारी, लक्ष्मी कुमारी,वर्ग 6 की छात्रा नूरसबा खातून,सोनाली कुमारी,सोनी कुमारी,मनीषा कुमारी, सबिया खातून, वर्ग 5 की छात्रा छोटी कुमारी,साक्षी कुमारी,सोनाक्षी कुमारी, साक्षी कुमारी,वर्ग 4 की छात्रा मोनिका कुमारी, राधिका कुमारी, शिवानी कुमारी, रजिया खातून को शामिल किया गया है।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक हकीम उद्दीन,अमीम आलम,उमेश प्रसाद यादव,पुरुषोत्तम कुमार,प्रतिभा गुप्ता,विन्दु कुमारी,शुभम कुमारी,रेहाना खातून,विभा कुमारी, विंदुला कुमारी,संजीवानंद,बाल संसद की प्रधानमंत्री काजल कुमारी,उपप्रधानमंत्री संध्या कुमारी समेत दर्जनों बच्चे शामिल थे।
कन्या मध्य विद्यालय चौसा में यूथ क्लब एवं इको क्लब का किया गया गठन
चौसा, मधेपुरा कन्या मध्य विद्यालय चौसा में शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं छात्राओं की एक बैठक आयोजित कर यूथ क्लब एवं इको क्लब का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने की। बैठक के पूर्व बच्चों को शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने यूथ क्लब एवं इको क्लब के संदर्भ में विस्तृत जानकारी
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
Support us
ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
Related Stories
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement















