मधेपुरा/ मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा में एनसीसी में नामांकन के लिए लिखित परीक्षा 15 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से तथा शारीरिक जांच परीक्षा 17 सितंबर को प्रातः 9 बजे से होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितम्बर तक है।उक्त जानकारी एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन गौतम कुमार ने दिया।
उन्होंने बताया नामांकन के लिए कुल 33 सीट है। 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल देवाशीष सिंह के आदेश एनसीसी में केवल संबधित महाविधालय के छात्र- छात्राओं का ही नामांकन होगा। दूसरे किसी भी महाविद्यालय के छात्रों का नामांकन नही लिया जाना है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा 100 अंकों की होगी। लिखित परीक्षा 50 अंक, दौड़ 10 अंक, सीट अप 10 अंक, पुश अप 10, मेडिकल तथा हाइट के लिए 10 अंक तथा एनसीसी ए सर्टिफिकेट के लिए ग्रेडिंग के आधार पर अंक निर्धारित है।
प्रधानाचार्य डा अशोक कुमार ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। एनसीसी नामांकन के लिए सिर्फ मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के ही विद्यार्थी इसमें भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही व्यवस्था बनाए रखने में सीनियर कैडेट्स मो फैयाज एवं अजीत कुमार सहयोग करेंगे।
कैप्टन गौतम कुमार ने बताया कि सभी कार्यालय में पू. 11 बजे से अ. 1 बजे तक आकर फॉर्म भरेंगे। इसके लिए छह फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ब्लड ग्रुप,
नामांकन रसीद व वर्ग 10वीं का अंकपत्र लाना अनिवार्य होगा।