मधेपुरा/ खुर्दा महोत्सव के दौरान आज कुश्ती प्रतियोगिता का सांसद पप्पू यादव ने उदघाटन किया।इस दौरान राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के शानदार मुकाबलों का प्रदर्शन देखने को मिला। कुश्ती के उपरांत विजेताओं को सांसद के हाथों सम्मानित भी किया गया। इस प्रतियोगिता में देश के बेहतरीन पहलवानों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया।
1) मुलायम यादव (एशिया गोल्ड मेडलिस्ट) ने हरीश (नेशनल चैम्पियन) को हराकर 1 लाख रुपये और गदा जीतने का गौरव प्राप्त किया।
2) योगेश (हरियाणा) ने वंश को मात देकर 51 हजार रुपये की कुश्ती जीती।
3) शिवानी (बक्सर) ने लड़कियों की कुश्ती में शीतल (हरियाणा) को हराकर 31 हजार रुपये की कुश्ती जीती।
4) ननदिता तिवारी (दिल्ली) ने कुमकुम (हरियाणा) को हराकर 21 हजार रुपये का इनाम जीता।
5) कल्पना (बिहार) ने सोनिया (उप्र) को हराकर 11 हजार रुपये की कुश्ती अपने नाम की।