Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

खुर्दा में कुश्ती : पहलवानों के दांव – पेंच को देख लोगों ने दांतो तले चबाया उंगली

- Sponsored -

कुमारखंड, मधेपुरा/ जिले के कुमारखंड प्रखंड के ईसराइन में जाप संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव और राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन नेतृत्व में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के आखरी दिन राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों का दबदबा रहा। कुश्ती प्रतियोगिता में महिला पुरुष पहलवानों को हजारों की संख्या में देखने के लिए मौजूद भीड़ का दिल जीत लिया । कुश्ती प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जाप संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के सभी जीते, हारे और बराबरी रहे सभी पहलवानों को श्री यादव ने अपने हाथों से मेडल, शील्ड देकर सम्मानित किया ।

मौके पर मौजूद सभी जनप्रतिनिधि जीते और हारे हुए पहलवानों को राशि देकर प्रोत्साहित करते रहे । कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर, जिला स्तर, प्रखंड स्तर के महिला, पुरुष पहलवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुश्ती दंगल के आखिरी दिन राष्ट्रीय स्तर के पुरुष और महिला पहलवानों का दबदबा कायम रहा। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में  दिल्ली, बनारस, हरियाणा, मऊ, लखनऊ, गाजीपुर, अयोध्या, पंजाब, बिहार, पटना,गाजीपुर, बेगूसराय समेत अन्य जिले के पहलवानों ने कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में दो दो हाथ आजमा कर और दांवपेच के माध्यम से एक दूसरे को पटखनी देकर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

मौके पर श्री यादव ने कहा सभी पहलवान आगे भी राष्ट्रीय स्तर,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में भाग लेकर देश समाज और अपने परिवार का नाम रौशन करें । कॉमेंट्री के रूप में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव और पूर्व विधायक रामचंद्र यादव का योगदान रहा ।

मौके पर मेला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, मेला सचिव विनोद कुमार यादव, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार, गुड्डू यादव,रणधीर यादव, मोहम्मद इलियास, दुख मोचन यादव, मनोज यादव,जाप नेता पिंटू यादव, वार्ड सदस्य मोहम्मद आलम, जाप प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, प्रमोद यादव, राजीव कुमार बबलू समेत हजारों लोग मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.