सुपौल। लोरिक महोत्सव में बुधवार को आयोजित दंगल प्रतियोगिता दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण साबित हुई।दंगल की शुरआत
एडीएम सचिदानंद सुमन, सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी विकाश कुमार, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, एसडीपीओ गौरव गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, सिंटू गुप्ता ने पहलवानों का हाथ मिला कर कराया। विभिन्न राज्यों से पहुंचे पहलवानों ने अखाड़े में अपने दमखम और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
पहलवानों के दांव-पेंच और करतब देखते ही दर्शक उत्साह से झूम उठे। हर रोमांचक दांव पर अखाड़ा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। दंगल देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी, जिससे पूरा माहौल उत्साहपूर्ण हो गया। दंगल के अखाड़े में में राजस्थान से आए शेरू पहलवान एंव शैतान सिंह सोनू पहलवान हीरा,प्रिंस बाबू पहलवानों का खासा दबदबा रहा। महोत्सव समिति और प्रशासन की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम ने मेले की रौनक को और बढ़ा दिया।
जबकि मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र टावर झूला, मौतकुआँ ,ब्रेक डांस,सहित चाट ,भेलपुरी, जलेबी,मिठाई,आदि की दुकानें बनी रही। दुकानदारों ने कहा कि जिला प्रशासन के इस पहल से स्थानीय लोग को कुछ दिनों का रोजगार मिल जाता है जिससे परिवार चलाने में आसानी होती है उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
मेले में श्रम संसाधन विभाग एसबीआई लाइफ कला एवं संस्कृति एंव युवा विभाग ,जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ,कृषि विभाग, सहकारिता विभाग परिवहन विभाग, मधनिषेध एंव उत्पाद विभाग जिला निबंध सह परामर्श केंद्र,अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ,विधुत आपूर्ति प्रमंडल ,प्रधानमंत्री जन अयोग्य एंव मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना,प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पशुपालन विभाग, राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग, समाज कल्याण एंव बल संरक्षण विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना, उद्योग विभाग, पर्यवारण वन एंव जलवायु परिवर्तन विभाग,सुधा डेयरी जीविका आदि विभागों का स्टाल भी लगा था जहाँ लोग योजना के बारे में जानकारी लेकर लाभान्वित हो रहे थे।














