नौशाद आलम@कोसी टाइम्स
चौसा मधेपुरा:विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को समावेशी स्वीप कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। सीडीपीओ दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में बाल विकास परियोजना कार्यालय चौसा से निकाली गई।जिसका उद्देश्य आम लोगों, विशेषकर महिलाओं और नए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना था।
मतदाता जागरूकता रैली को प्रखंड मुख्यालय,अस्पताल,गांधी चौक सहित मुख्य बाजार होते हुए विभिन्न जगहों में भ्रमण करते हुए परियोजना कार्यालय में पहुंचकर शांतिपूर्ण माहौल में रैली को समापन किया गया।

विज्ञापन
रैली से पहले, कार्यालय परिसर में सेविकाओं ने रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया। रैली के दौरान “लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, निर्भय होकर मतदान करेंगे” और “मतदान हमारा अधिकार है”,”पहले मतदान, फिर जलपान” और “हर वोट जरूरी है” जैसे नारे लगाए गए।
सीडीपीओ दुर्गेश कुमार ने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट देश के भविष्य को दिशा देता है। उन्होंने युवाओं से स्वयं मतदान करने और अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की।
मौके पर सेविका पल्लवी कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनुराधा कुमारी, विनीता कुमारी, अनिता कुमारी, पुष्प लता कुमारी, पिंकी कुमारी आदि मौजूद थें।