• Desh Duniya
  • महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन, रागिनी रानी यादव बनी जिला अध्यक्ष

    मधेपुरा/अगर बिहार की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर नहीं ला सके तो वोट मांगने नहीं आएंगे. हर महिला को कलम दवात की संस्कृति लाने के लिए आगे आना होगा बंदूक की संस्कृति से बचना है दुनिया को बदलने का माध्यम शिक्षा है. कार्यकर्ता सम्मेलन के उदघाटन कर्ता बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/अगर बिहार की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर नहीं ला सके तो वोट मांगने नहीं आएंगे. हर महिला को कलम दवात की संस्कृति लाने के लिए आगे आना होगा बंदूक की संस्कृति से बचना है दुनिया को बदलने का माध्यम शिक्षा है. कार्यकर्ता सम्मेलन के उदघाटन कर्ता बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने शुक्रवार को एक दिवसीय राजद महिला प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं.

    लोगों का आह्वान करते हुए कहा कभी भी बीमार पड़ने पर प्राइवेट या नीम हकीम के चक्कर में पड़ने से अच्छा है पटना का रुख करें वहां वह यथासंभव सहयोग प्रदान करेंगे और लोगों का इलाज कराने में सहायता देंगे. बढ़ती महंगाई बेरोजगारी केंद्र सरकार के नकारापन पर भी उन्होंने प्रहार किया.

    मजबूत संगठन से मिलेगी भागीदारी, चूड़ी सिंदूर बिंदी यहां तक कि कफन पर भी जीएसटी लगाने वाली सरकार को बदलने की है जरूरत- मजबूत संगठन से भागीदारी बढ़ेगी जिला से लेकर प्रखंड एवं पंचायत तक प्रखर एवं मुखर होकर सहयोग की भावना से काम करना है. महिलाओं को किसी झांसे में नहीं आना है. चूड़ी सिंदूर बिंदी यहां तक कि कफन पर भी जीएसटी लगाने वाली केंद्र सरकार को हटाकर नई सरकार बनाना है. 450 का सिलेंडर 1250 करने बालों के मुंह से महंगाई की बातें अच्छी नहीं लगती है राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने कार्यकर्ता सम्मेलन में यह बातें कहीं.

    उन्होंने कहा देश के लिए मेडल लाने वाली बेटियों को सड़क पर घसीटा गया महिला का इससे बड़ा अपमान किसी सरकार ने नहीं किया है. मधेपुरा जिला इकाई का गठन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने महिला जिला अध्यक्ष के तौर पर रागिनी रानी यादव के नाम का ऐलान किया.

    सिंघेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा
    बिहार सरकार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकारी अस्पतालों की तस्वीर बदली है अब वहां से दलाल को भगाना है बेहतर इलाज हो इस संबंध में सबको काम करना है.

    जातीय गणना से मिलेगी आबादी के अनुरूप हिस्सेदारी, रोकने वालों को करेंगे बेनकाब-
    नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष रागिनी रानी यादव ने कहा जातीय गणना से ही पिछड़ों वंचितों को आबादी के अनुरूप हिस्सेदारी मिलेगी. इसे रोकने की साजिश रचने वालों को बेनकाब किया जाएगा. पूरे देश में यह गणना हो इसके लिए जरूरी है केंद्र सरकार को बदलना इस दिशा में सभी कार्यकर्ता को संगठित कर घर-घर तक भाजपा को हटाने की मुहिम को ताकत देना है.

    पंचायत समिति सदस्य प्रखंड राजद महासचिव पप्पू यादव ने भी कई गांव जाकर कार्यकर्ताओं से अपील की. कार्यक्रम को प्रदेश महासचिव देव किशोर यादव, युवा राजद अध्यक्ष अनीता देवी, राजद नेत्री विनीता भारती, गीता यादव, रामकृष्ण यादव, आलोक कुमार मुन्ना, अमलेश कुमार आदि ने संबोधित किया.

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।