नौशाद आलम/ चौसा, मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज भटगामा एसएच 58 सहोरा टोला लौआलगान के बीच मोटरसाइकिल से गिरने से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना रविवार की रात समय करीब आठ बजे की है .मृतक की पहचान चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 5 मो0 मूर्ताज आलम की पत्नी नुसरत खातून के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मो0मूर्ताज अपनी पत्नी को भागलपुर से डाक्टर को दिखा कर घर वापस लौट रहे थे. सहोरा टोला 58 पर मोटरसाइकिल रोड पर बने गड्ढे में चले गए पीछे बैठी उसकी पत्नी गिर पड़ी जिसे वह बेहोश हो गई. मुर्ताज एवं ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा लाया गया ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने इलाज कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं परिजनों ने सिलीगुड़ी अस्पताल लेकर चल पड़े लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गई. मृतक अपने पीछे एक पुत्र एक पुत्री छोड़ गई है .
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. सोमवार को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार सुपुर्द खाक किया गया। वही मृत्यु की खबर मिलने के बाद पूर्व मुखिया सरवन कुमार पासवान, सूर्य कुमार पटवे, रूबी देवी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार उर्फ बंटी, मुखिया पूनम देवी, मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, सरपंच रीता देवी, सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र यादव, याहिया सिद्दीकी, आरिफ आलम,अंसार आलम, कौसर आलम ,जाकिर आलम,कुमार साजन, विपिन बिहारी, संजय कुमार, संजय कुमार सुमन, श्रीकांत मेहता, जयप्रकाश मेहता, आदि ने शोक व्यक्त कर परिजनों को ढांढस बंधाया.














