Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Alstom के सहयोग से उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकला का हुआ कायाकल्प, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बना मॉडल स्कूल

- Sponsored -

मधेपुरा / सदर प्रखंड अंतर्गत बालम गढ़िया पंचायत के चकला गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकला का नवीनीकरण बुधवार को Alstom India के CSR पहल के तहत भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक गरिमामय उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें Alstom के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में Alstom India के CFO मनीष सिंह, हेड एचआर सुमेधा पाल, MELPL के CFO विकास लालवानी, एचआरबीपी अधिकारी शिप्रा भट्टाचार्य, साइट एमडी अशोक सिंह, हेड IR सैयद मोहिब हुसैन, CSR मैनेजर सागर सिंदे, तथा United Way के मैनेजर प्रवीन येदुरकर उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं रिबन काटकर विद्यालय के नव-निर्मित भवन का उद्घाटन किया।

विद्यालय में अध्यापन कर रही शिक्षिका

विद्यालय के प्राचार्य ब्रिंदेश कुमार एवं अन्य शिक्षकों ने सभी आगत अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत एवं नृत्य की सुंदर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

 

इससे सम्बन्धित विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Alstom ने मधेपुरा के इस सरकारी विद्यालय को बना दिया हाईटेक

विज्ञापन

विज्ञापन

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य ब्रिंदेश कुमार ने कहा, “आज Alstom ने हमारे विद्यालय का कायाकल्प कर दिया है। जिस प्रकार की सुख-सुविधाएं यहां अब उपलब्ध हैं, वैसी कई निजी स्कूलों में भी नहीं है। Alstom द्वारा स्थापित STEAM लैब के कारण हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। हम IR हेड सैयद मोहिब हुसैन सर के आभारी हैं, जिनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता ने इस स्कूल को एक नई ऊंचाई दी है।”

बच्चे को सम्मानित करते सैयद मोहिब हुसैन

अतिथियों ने स्कूल परिसर और कक्षाओं का भ्रमण करते हुए छात्रों से संवाद किया। बच्चों के जवाब सुनकर अतिथि प्रसन्न नजर आए। इसी दौरान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित Inspire Award Manak प्रतियोगिता में चयनित कक्षा 8 के छात्र सत्यम कुमार को सैयद मोहिब हुसैन ने सम्मानित किया और सभी छात्रों को मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

बच्चो को स्टेशनरी किट वितरित करते हुए अतिथि

बच्चों में ख़ुशी की लहर : स्कूल के नवीनीकरण से बच्चों और ग्रामीणों में खासा ख़ुशी का माहौल है. उद्घाटन बाद बच्चे अपने पुराने और नए स्कूल को देखकर दोनों का फर्क अंक रहे है और ख़ुशी का इजहार कर रहे है. बच्चो ने कहा है कि वो अब और मेहनत से पढेंगे उनका विद्यालय अब मॉडल स्कूल बन चूका है.

समारोह के अंत में Alstom के अतिथियों ने बच्चों को स्टेशनरी किट भेंट की और उन्हें पढ़ाई में मन लगाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply