जब वीसी साहब ने परीक्षा के एक दिन पूर्व फॉर्म भरने आए स्टूडेंट को दे दिया ऐसा ऑफर…बाद में छात्र हुआ फरार
मधेपुरा/ बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति ने स्नातक प्रथम खंड के छात्र को परीक्षा शुरू होने के दिन परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए एक ऐसी शर्त रख दिए कि छात्र को भारी पर गया। कुलपति ने शर्त पूरा करने के लिए छात्र को एक दिन का समय भी दिया लेकिन अगले दिन कुलपति इंतजार करते रह गए पर छात्र नहीं पहुंचा। कुलपति ने इस शर्त का जिक्र आज मधेपुरा टीपी कालेज के स्मार्ट क्लास रूम में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की जयंती समारोह में बोल रहे थे।
यहां समाजसेवी पूर्व प्राध्यापक प्रो. भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी द्वारा जयंती समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर मधेपुरा के लिए बेहतर काम करने वाले दो बीएन मंडल विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र के प्राध्यापक और इप्टा के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) नरेश कुमार और महिला उद्यमी प्रति गोपाल को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. कलाम के संबंध में बोलने के क्रम एक छात्र का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि बीते दिन जब विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा शुरू हो चुकी थी तो एक छात्र पूरे परेशान होकर उनके पास आया। छात्र ने कहा कि वह ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाया है। किसी तरह उनका फॉर्म भरा कर कल से उसके विषय की होनेवाली परीक्षा में शामिल होने दिया जाय। कुलपति प्रो. (डॉ.) आर. के. पी. रमण जब ऐसे तमाम संभावनाओं से इंकार किया तो छात्र बचकानी हठ करने लगा। उनके पास कई शिक्षक भी थे। छात्र से उसके विषय के बारे में पूछा गया। छात्र ने अपना विषय फिजिक्स बताया। फिर क्या था कुलपति ने कहा तुम जब तैयारी नही किए तो परीक्षा कैसे दोगे। छात्र ने कहा तैयारी पूरी है। कुलपति ने कहा तुमसे अभी 8 प्रश्न पूछे जाएंगे क्या तुम उसका जवाब दे दोगे। छात्र परेशानी में पड़ गया। फिर उन्हें 8 में से 5 प्रश्न का जवाब देने को कहा गया लेकिन छात्र फिर भी तैयार नहीं हुआ। कुलपति ने उसे कल आने को कहा बोले यदि कल तुम 8 में से 4 प्रश्न का भी जवाब दे दोगे तो तुम्हें परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र दे दिया जाएगा।
कुलपति ने बताया कि वह पूरे दिन इस परेशानी में रहे कही छात्र उनके शर्त पर आ गया तो वे क्या करेंगे, लेकिन छात्र लौट कर नहीं आया।