• Desh Duniya
  • सड़क पर सालों भर जमा रहता है पानी, ग्रामीण परेशान

    लालमोहन कुमार/जानकीनगर, पूर्णिया/ बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पिपरा पंचायत के वार्ड नंबर 10 के महादलित टोला के मुख्य सड़क पर सालों भर पानी जमा रहने के कारण वार्ड नंबर 9 और 10 के ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर 9 व 10


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    लालमोहन कुमार/जानकीनगर, पूर्णिया/ बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पिपरा पंचायत के वार्ड नंबर 10 के महादलित टोला के मुख्य सड़क पर सालों भर पानी जमा रहने के कारण वार्ड नंबर 9 और 10 के ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

    स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर 9 व 10 के महादलित बस्ती में बसे घनी आबादी को सालों भर गंदा पानी होकर घर तक जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार वर्षो से यह स्थिति लगातार बनी रहती है। सड़क पर जलजमाव के कारण वार्ड नौ व दस के जनता को अपने घर तक पैदल व दो पहिया वाहन या चार चक्का वाहन अपने दरवाजे तक ले जाने के लिए काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने जल-जमाव की समस्या दूर करने की मांग की है।वहीं मामले को लेकर पंचायत के मुखिया मनोज ऋषि ने बताया कि पिपरा पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित महादलित टोला में सड़क पर जब भी मिट्टी करण हुई है उसके बाद वहां के ग्रामीणों ने अपने दरवाजे पर भी मिट्टी डालकर सड़क से भी ऊंचा कर लेते हैं और ग्रामीणों के द्वारा सारा पानी का बहाव भी सड़क पर ही किया जाता है। जिस कारण महादलित टोला में सालों भर सड़क पर पानी जमा हुआ रहता है। वहीं रोड के दोनों साइड होकर पानी का पाइप बिछाया गया है। महादलित टोला में सड़क पर जमे पानी की निकासी को लेकर बहुत जल्द व्यवस्था की जाएगी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together