मोहन कुमार/मधेपुरा/ जिले के मुरलीगंज प्रखण्ड अन्तर्गत बेलो पंचायत के वार्ड 8 में बने जलमीनार से लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है ।आने वाले दिनों में कब लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा ये विभागीय अधिकारी भी बताने को तैयार नहीं हैं।

विज्ञापन
शिकायत के बाद हर बार टालमटोल कर तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने की बात कही जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रत्येक वार्ड में 30से 35 लाख रुपए खर्च के बावजूद भी विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं ।इनकी मौन स्वीकृति से ठेकेदार मनमानी में सुधार नहीं कर रहे हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है ।बता दें कि पूरे वार्ड में जगह-जगह आवश्यक उपकरणों का अभाव है । कही कही प्लास्टिक की नल लगाई गई है तो कही लोहे की वही लीकेज की समस्या से आमजन परेशान हैं।
इस संबंध में पीएचईडी कार्यपालक अभियंता अभय कुमार ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। तकनीकी गड़बड़ी के कारण पानी साफ नहीं आ रहा है ।ठेकेदार को सख्त निर्देश दिया गया है। जल्द ही गड़बड़ी को दूर कर शुद्ध पेयजल की सप्लाई की जाएगी।
Comments are closed.