मोहन कुमार/मधेपुरा/ नगर परिषद के वार्ड 26 के महादलित टोला में शुक्रवार तीन दिवसीय दिना भद्री मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन वार्ड नं 26 की वार्ड पार्षद रीता देवी ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर वार्ड पार्षद रीता देवी ने कहा कि बाबा दीना राम भद्री बहुत बड़ा योद्धा था समाज के दबे कुचले आम आवाम के मसीहा थे अत्याचारी राजा धमीया का उन्होंने संहार किया तथा गांव समाज में फैले कुरीति व कुप्रथा के खिलाफ गरीबों को उचित मान सम्मान व हक दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दिया।
यहां तीन दिवसीय मेला में विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा भी स्थापित की गई है और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। कही कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए सदर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मुस्तैद दिखे ।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद पति मुकेश कुमार मुन्ना, तारिणी प्रसाद यादव, कैलाश ऋषिदेव, श्री देव ऋषिदेव, सुखदेव ऋषिदेव, कैलाश ऋषिदेव आदि सैकड़ों की संख्या में लोग व मेला कमिटी सदस्य मौजूद रहे।