कैंडिल जलाकर मतदाताओं को किया गया जागरूक
लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव,अवश्य करे मतदान: बीपीएम चंद्रमोहन
नौशाद आलम@कोसी टाइम्स
चौसा,मधेपुरा; प्रखंड के विभिन्न जीविका ग्राम संगठन ने स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत संबंधित जीविका दीदियों द्वारा कैंडल जलाकर के मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया। इस दौरान पहले जलपान फिर मतदान, जैसे अनेकों स्लोगन का नारा लगाते हुए मतदान को लेकर जागरूक किया गया।आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान शत प्रतिशत कराने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान जीविका बीपीएम चंद्रमोहन पासवान ने कहा कि वोट डालना हर व्यक्ति का लोकतांत्रिक अधिकार है और सभी व्यक्ति इस लोक तंत्र के महापर्व का हिस्सा बने और औरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करे। सभी मतदाता निर्भीक,निष्पक्ष अपने स्वेच्छा से अपने मत का प्रयोग करे।
मौके पर सामुदायिक समन्वयक विक्रांत कुमार,सुशील कुमार,कार्यालय सहायक सुधीर कुमार, एसजेवाई एमआरपी कुमार साजन,जीविका मित्र अमृता कुमारी,संगीता कुमारी, नेहा सिंह,ममता रजक,ममता शाही,पूनम देवी, सरिता देवी,बीके चंद्रकिशोर मंडल,हदीसा खातून, सीएफ संजू कुमारी सहित अन्य जीविका कैडर और जीविका दीदी उपस्थित रही।