ग्वालपाड़ा। प्रखंड के वीरगांव चतरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोढ़ीयारी के एचएम के खिलाफ ग्रामीणों ने खूब बवाल काटा है। गुरुवार को स्कूल खुलते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर एचएम राजू तूफान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने एचएम पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि एचएम मनमर्जी से स्कूल चलाते हैं। ना तो कभी समय से स्कूल आते हैं और ना ही कभी समय से जाते हैं। छात्र-छात्राओं को महीना में पंद्रह दिन ही खाना दिया जाता है। खाना भी घटिया दिया जाता है। शौचालय में गंदगी का अंबार है। गेट भी टूटी हुई है। मजबूरन छात्र छात्राओं को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। शिक्षक छात्रों से पान-गुटखा मंगाते हैं। शिक्षक-शिक्षिका और एचएम पढ़ाने के बहाने कक्षा में आकर मोबाइल देखते-देखते सो जाते हैं। बच्चे हमेशा शिक्षकों की शिकायत करते हैं। अभिभावकों ने डीएम, एसडीएम, डीईओ, बीईओ और बीडीओ को भी हंगामा की जानकारी दी। इसके बाद बीडीओ परमानंद पंडित, बीईओ निर्मला कुमारी, ग्वालपाड़ा और अरार थाना के पुलिस पदाधिकारी मुखिया रोशन कुमार, सरपंच शैलेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य लालो मुखिया, प्रशांत कुमार आदि स्कूल पहुंचे। इस बीच ग्रामीण और उग्र हो गए और एक सुर से एचएम के तबादले की मांग करने लगे। बीडीओ ने कहा कि सभी आरोपों की जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर एचएम पर कारवाई की जाएगी।
Comments are closed.