Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ग्रामीणों ने किया सड़क निर्माण की मांग

- Sponsored -

लालमोहन कुमार/ जानकीनगर,पूर्णिया/ बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के काझी हृदयनगर पंचायत के वार्ड 7 के ग्रामीणों ने एसडीओ व मनरेगा पदाधिकारी को आवेदन देकर सड़क निर्माण की मांग की है।ग्रामीण हरिकिशोर यादव, बिट्टू यादव, पिंकू ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, शिवचरण ठाकुर, गौरव कुमार, दिनेश यादव, रामजी ठाकुर, लक्ष्मी यादव, शुभाष यादव, दिलीप यादव, अजय यादव, मत्तू यादव, छेदी यादव, विजय यादव, उमेश यादव, गोपाल यादव आदि ने कहा कि जहां संपूर्ण देश आजादी के 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया वहीं काझी हृदयनगर पंचायत के वार्ड 7 की लगभग 250 से अधिक आजादी वाली बस्ती में आज तक सड़क नहीं है।

विज्ञापन

विज्ञापन

उक्त वार्ड के लोग सालों भर खेत के मेड़ पर होकर आते-जाते हैं।हर वर्ष यहां कोशी नदी की वजह से भयंकर कटाव होता है। कई एकड़ जमीन नदी में कटाव में बह चुका है। यहां नदी का बांध टूटा हुआ है।जिसके वजह से साल के चार महीने  इस गांव के लोग चारों तरफ बाढ का पानी से घिरा रहता है।यहां तक कि बाढ के समय में इस गांव से लोग भागकर दूसरे जगह शरण लेते हैं।ग्रामीणों ने कहा इस गांव में रास्ता बहुत बड़ी समस्या है। जिसके वजह से यहां बच्चों का स्कूल जाना, मरीजों का अस्पताल ले जाना, खासकर गर्भवती मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती है।शादी-ब्याह जैसे सारी चीजें की बहुत बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।हम सभी ग्रामीण जहां तक हो पाया वहां तक आजतक दरवाजा खटखटाते आ रहे हैं।हर जगह आजतक आश्वासन मिलती रही, लेकिन उक्त गांव को आजतक किसी ने उद्धार नहीं किया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.