कुमारखंड, मधेपुरा संवाददाता
कुमारखंड थाना के सिहपुर गढ़िया पंचायत स्थित गढ़ीया से रामनगर जानेवाली मुख्य मार्ग पर कचरा भवन से दो सौ मीटर पूरब छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बदमाशों की पहचान श्रीनगर थाना के रामनगर महेश वार्ड संख्या-09 निवासी बौआ राय एवं बनकर राय के नाम से हुई है।

विज्ञापन
बताया गया कि बुधवार को दिन के करीब दो बजे पंचायत के गढ़िया वाया खुटीरही रामनगर पथ स्थित कचड़ा भवन के समीप पूर्व से घात लगाकर खड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने रामनगर महेश पंचायत के विभिन स्वयं सहायता समूह से ऋण के क़िस्त की राशि वसूली कर कुमारखंड लौट रहे बंधन बैंक के फिल्ड ऑफिसर पिंटू कुमार को हथियार का भय देखाकर 79 हजार 300 रूपये नगदी छीन लिया|इस दौरान पास के बांसबाड़ी स्थित चापाकल पर पानी पी रहे लोगों की नजर छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे बदमाशों पर नजर पड़ गई। लोगों ने घटना को देखते ही शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनते ही आस पास के खेतों में मकई काट रहे लोगों ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। लोगों को पीछा करता देख बदमाश खेत में कट्टा को फेंक सड़क छोड़ गुडिया नहर के रास्ते भागने लगा। जिसे देख नहर पर बैठे श्रीनगर थाना के चौकीदार समेत अन्य लोगों ने घेराव कर पकड़ लिया और पकडाए गए बदमाशों की जमकर धुनाई कर दिया। इस बीच लोगों ने इसकी सुचना थाना अध्यक्ष पंकज कुमार को दे दी।
सुचना पाते ही पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारी वहां पहुँच गए। जहाँ ग्रामीणों ने पकडाए बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर बदमाशों की तलाशी ली गई तो एक बदमाश के जेब से थ्रीनट चार जिन्दा कारतूस निकला। पूछ ताछ के दौरान एक बदमाश ने अपना नाम बौआ राय तो दूसरे ने अपना नाम बनकर राय ग्राम रामनगर थाना श्रीनगर बताया। एक बाइक से फिल्ड ऑफिसर पिंटू कुमार एवं दूसरी बाइक से फिल्ड ऑफिसर अंजित कुमार एवं पीए विनय कुमार रामनगर महेश के विभिन्न स्वयं सहायता समूह से ऋण राशि का मासिक क़िस्त वसूली कर रामनगर भाया खुटीरही गढ़िया के रास्ते शाखा कार्यालय कुमारखंड लौट रहे थे। थाना अध्यक्ष ने बताया की पकड़े दोनों शातिर बदमाश हैं। दोनों के विरुद्ध अन्य कई थाने में भी लुट हत्याकांड के मामले दर्ज है।