• Desh Duniya
  • कोशी गौरव सम्मान से सम्मानित हुए बिकास कुमार, लोगों ने दी बधाई

    सहरसा/ कोशी के चर्चित रंगकर्मी और सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय संस्था सृजन दर्पण के निदेशक विकास कुमार को लोक संस्कृति और नाटक कला के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए सर्वोदय समाज कटिहार द्वारा कोशी गौरव सम्मान 2025 से प्रदान किया गया। विकास अपनी माटी की लोक-संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    सहरसा/ कोशी के चर्चित रंगकर्मी और सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय संस्था सृजन दर्पण के निदेशक विकास कुमार को लोक संस्कृति और नाटक कला के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए सर्वोदय समाज कटिहार द्वारा कोशी गौरव सम्मान 2025 से प्रदान किया गया। विकास अपनी माटी की लोक-संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर समर्पित है। नृत्य और नाटक के माध्यम से ख्याति प्राप्त रंगकर्मी विकास कुमार मधेपुरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत राजपुर निवासी हैं।

    उन्होंने ने रंगमंच यात्रा गांव के गलियों में 1999 से शुरू किया। रंगमंच और लोक संस्कृति के बीच अद्भुत संतुलन स्थापित करते हुए उन्होंने विलुप्त हो रहे पारंपरिक लोक-संस्कृति को पुनर्जीवित करने का बेहतर प्रयास किया है। उन्होंने लोक संस्कृति के जरिए बड़े बड़े मंचों से संदेश मूलक प्रदर्शन ही नहीं करते, बल्कि हर मंचन में परंपरा और संस्कृति की गहराई समेटे रहते हैं। भारतीय संत कवियों सूरदास, तुलसीदास, कबीर, विद्यापति, दिनकर, प्रेमचंद, फणीश्वरनाथ रेणु,भिखारी ठाकुर, आदि जैसे दर्जनों महाकवि और संतो की वाणी पदावली, रचना और गीतों को नृत्य-नाटिका के माध्यम से उन्होंने नई पीढ़ी तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। रंगकर्मी विकास कुमार के नेतृत्व में सृजन दर्पण समूह के रंगकर्मियों ने भारत सरकार और बिहार सरकार प्रायोजित विभिन्न महोत्सव और उत्सव में पारंपरिक लोकनृत्य को न केवल सराहे जा रहे हैं, बल्कि युवा पीढ़ी के बीच लोक संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध हो रही है।

    उन्होंने प्रसार भारती एवं दूरदर्शन, डीडी बिहार,कला उत्सव, राजकीय युवा उत्सव एवं राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय महोत्सव सहित नेशनल स्कूल ऑफ जैसे मंचों पर लोक संस्कृति का परचम लहराया है और प्रतिष्ठा सम्मान प्राप्त किया है।

    बचपन से ही बिकास विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं में विजेता रहे है और देशभर में घुम घुम कर नृत्य और नाटक कार्यशाला में हिस्सा लिये और गुरुओं से प्रशिक्षण प्राप्त कर जीवंत प्रस्तुति दिये है। रंगमंच के प्रति समर्पित रंगकर्मी बिकास बिहार ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी अपने बेहतर नृत्य-नाटक के जरिए बिलुप्त हो रही लोक-संस्कृति को सहेज रहे हैं। सृजन दर्पण के रंगकर्मियों ने बताया कि गीत-संगीत और नृत्य नाटक केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने का सशक्त माध्यम भी है।

    जबकि कोशी गौरव सम्मान 2025 समारोह के अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें आमंत्रित कलाकारों ने गीत संगीत नृत्य और नाटक की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दी। इसी कड़ी में सृजन दर्पण के निर्देशक विकास कुमार, रंगकर्मी कमलकिशोर यादव, केशव कुमार, स्नेहा कुमारी, नैंसी कुमारी आदि ने लोकनृत्य और नाटक की जीवंत प्रस्तुति से मौजूद दर्शकों को भोवविवोर कर दिया। कार्यक्रम में शामिल सभी कलाकारों को अतिथियों द्वारा अंगवस्त्र और पौध भेंट देकर सम्मानित किया गया।

    कोशी गौरव सम्मान से सम्मानित होने पर रंगकर्मी विकास कुमार को कोशी अंचल के शिक्षाविद् , जनप्रतिनिधिगण और कलाप्रेमियों ने बधाई दी है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।