• Desh Duniya
  • वीणा वाटिका में फ्लैट बुकिंग पर मिल रहा है भारी छूट, मंदिर, स्विमिंग पूल, जिम सब कुछ है…

    दरभंगा / दिल्ली मोड स्थित निर्माणाधीन आवासीय टाउनशिप वीणा वाटिका में 2  BHK  एवं 3 BHK फ्लैट की बुकिंग पर भारी छूट दिया जा रहा है। के०के०टी कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा निर्माणाधीन उत्तर बिहार का सबसे बड़ा एवं अत्याधुनिक टाउनशिप में फ्लैट बुकिंग पर यह मेगा सेल ऑफर बसंत पंचमी एवं नए साल के


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    दरभंगा / दिल्ली मोड स्थित निर्माणाधीन आवासीय टाउनशिप वीणा वाटिका में 2  BHK  एवं 3 BHK फ्लैट की बुकिंग पर भारी छूट दिया जा रहा है। के०के०टी कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा निर्माणाधीन उत्तर बिहार का सबसे बड़ा एवं अत्याधुनिक टाउनशिप में फ्लैट बुकिंग पर यह मेगा सेल ऑफर बसंत पंचमी एवं नए साल के शुभ अवसर पर दिया जा रहा है।

    कंपनी के निदेशक श्री कृष्ण कांत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बसंत पंचमी एवं नव वर्ष के शुभ अवसर पर वीणा वाटिका में फ्लैट्स बुक करने पर फ्लैट की कीमत में 8 लाख 50 हजार तक की भारी छूट साथ ही साथ स्पॉट बुकिंग पर उपहार के रूप में मॉडुलर किचन भी दिया जा रहा है । यह ऑफर चुनिंदा फ्लैट्स पर सीमित अवधि के लिए है। 2 BHK फ्लैट्स के बुकिंग पर जी०एस०टी०  भी नहीं लिया जाएगा।

    श्री ठाकुर ने बताया कि जैसा कि सभी लोग जानते हैं, वीणा वाटिका उत्तर बिहार का केवल सबसे बड़ा आवासीय सोसायटी ही नहीं है अपितु इसमें 70 से अधिक अत्याधुनिक अमेनिटीज जैसे- मंदिर, 6 स्विमिंग पूल, जिम, वेटिंग लॉज, इनडोर व आउटडोर गेम्स, ओपीडी, स्काई वॉक, रूफटॉप गार्डन, क्लब हाउस, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, प्ले स्कूल, मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स जैसी अनेक अत्याधुनिक सुविधाएं साथ ही वीणा वाटिका पूर्णतः भूकंप रोधी व बाढ़ की समस्या से मुक्त आवासीय परिसर होगा साथ ही साथ कुल 528 फ्लैट्स वाले इस भव्य परिसर पूरी तरह से सुरक्षित व अत्याधुनिक बनाया जा रहा है।

    श्री ठाकुर ने कहा कि काफी कम समय में सैकड़ों ग्राहक का प्यार और सहयोग कंपनी को मिल चुका है जिसके लिए कंपनी की ओर से मैं सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद देता हूं। निर्माण कार्य प्रगति पर है एवं पूरी गुणवत्ता के साथ स-समय फ्लैट्स को हैंड ओवर करने को कंपनी कृत संकल्पित है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।