मधेपुरा/ मधेपुरा जिले के वर्षा हॉस्पिटल में चिकित्सकों की टीम ने एक बड़ा चिकित्सीय चमत्कार कर दिखाया है। यहाँ एक महिला के पेट से करीब 5 किलो वज़नी ट्यूमर सफलतापूर्वक निकालकर उसकी जान बचाई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मालादेवी नामक मरीज पिछले एक साल से पेट दर्द से परेशान थीं। उन्होंने कई जगह इलाज करवाया, लेकिन राहत नहीं मिली। अंततः परिजनों ने उन्हें 5 दिन पूर्व वर्षा हॉस्पिटल, मधेपुरा में भर्ती कराया।
वर्षा हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने तुरंत सभी आवश्यक जांचें कीं, जिसके बाद ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। कुशल सर्जनों की देखरेख में किए गए इस जटिल ऑपरेशन में महिला के पेट से लगभग 5 किलो का बड़ा ट्यूमर बाहर निकाला गया।

विज्ञापन
ऑपरेशन के बाद महिला की स्थिति पूरी तरह से सामान्य बताई जा रही है।
मरीज की परिजन गुरो देवी ने खुशी जताते हुए कहा —
“वर्षा हॉस्पिटल हमारे लिए भगवान साबित हुआ। मेरी मां की जान बचाने के लिए मैं डॉक्टरों की टीम की आभारी हूँ।”
वर्षा हॉस्पिटल की टीम ने बताया कि यह ऑपरेशन काफी जोखिम भरा था, लेकिन टीम वर्क और आधुनिक उपकरणों की मदद से इसे सफल बनाया गया। इस सफलता ने एक बार फिर साबित किया है कि मधेपुरा अब उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है।
 
						