मधेपुरा/ जिला मुख्यालय स्थित वार्ड संख्या 24 में जिलाध्यक्ष के आवास पर शुक्रवार की देर शाम राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिला इकाई द्वारा कमेटी विस्तार को लेकर एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमोल कुमार साह ने किया। इस मौके राष्ट्रीय वैश्य संघ के युवा नेता सह प्रदेश प्रधानसचिव दीपक साह ने बताया कि वैश्य समाज को अपना अधिकार पाने के लिए एकजुट होना होगा। साथ ही इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में कमेटी का विस्तार करना होगा। सभी प्रखंड के अध्यक्ष को तय समय पर बैठक करनी होगी। साथ ही जल्द से जल्द कमेटी विस्तार करना होगा। इसमें सभी वैश्य वर्ग के लोगों को अपनी भूमिका निभानी होगी। साथ ही वैश्य समाज के अधिकारों के लिए एक विशाल रैली का भी आयोजन किया जाएगा।

विज्ञापन
संगठन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में विभिन्न पदों का संगठन विस्तार किया गया है। इसमें उपाध्यक्ष पद पर डॉ अनंत कुमार, शिवकुमार, जयकुमार गुप्ता, दीपक कुमार दिवाकर, दिनेश कुमार साह, सुबोध साह, पंकज साह कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, प्रवक्ता डॉ. बी.के. आर्यन, विक्की विनायक, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रमणि कुमार, सचिव दिलीप कुमार, संगठन मंत्री इंद्रभूषण कुमार साह, कार्यकारणी सदस्य राजीव कुमार, महिला नगर अध्यक्ष किरण भगत, महिला अध्यक्ष चंपा देवी, महासचिव संतोष कुमार साह, माला देवी, उमेश साह को मनोनीत किया गया।
इस मौके पर प्रदेश सचिव प्रदीप साह, जिला संरक्षक शिवनारायण साह, हरिनंदन साह, कृष्णदेव साह, विशाल सोनी, सत्येंद्र कुमार, नरेश भगत, वकील साह, दिलीप कुमार गुप्ता, रवि गुप्ता, संजय कुमार साह सहित काफी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे.