मधेपुरा ब्यूरो
जिले के कन्या मध्य विद्यालय चौसा में शुक्रवार को छात्राओं को HPV वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। यह टीकाकरण सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए किया गया।सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए छात्राओं को लगा टीका का पहला डोज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा और प्रधानाध्यापक विजय पासवान की देखरेख में यह टीकाकरण अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.पल्लवी भारती ने छात्राओं को HPV वैक्सीन के लाभ और सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। HPV वैक्सीन का टीकाकरण एएनएम उषा कुमारी तन्नू कुमारी प्रतिमा कुमारी द्वारा किया गया।

विज्ञापन
छात्राओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन सुनिश्चित कराने में प्रखंड स्वास्थ्य प्रशिक्षक गोपाल सिंह फार्मासिस्ट मुकेश कुमार सूरज राज,विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार सुमन, प्रिया नंदी,प्रीति कुमारी, अमीम आलम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस टीकाकरण अभियान से विद्यालय की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव में मदद मिलेगी। विद्यालय में 124 छात्राओं को HPV वैक्सीन टीकाकरण दिया गया।
बीईओ श्रीझा ने छात्राओं के अभिभावकों से आगे आकर स्वास्थ्य विभाग को सहयोग देने की अपील की।उन्होंने कहा कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) एक सामान्य वायरस है, जो गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है।यह महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे अधिक प्रचलित कैंसर है।इसे रोकने के लिए 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को एचपीवी टीका देना अत्यंत जरूरी माना गया है।बिहार सरकार ने इसे मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना में शामिल करते हुए बिहार में निःशुल्क टीकाकरण शुरू किया है। आयु व शारीरिक स्थिति के अनुसार वैक्सीन की एक या दो खुराक लगेगी।
बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने कहा कि इन दिनों कैंसर महिलाओं में बड़ी स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है। इसके प्रति समय रहते जागरूकता और वैक्सीनेशन ही सर्वोत्तम सुरक्षा उपाय है।इसलिए यह टीकाकरण बहुत जरूरी है।