Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

कोसी सीमांचल के चाणक्य थे उपेन्द्र बाबू : दिनेश चंद्र यादव

- Sponsored -

मधेपुरा/ गुरुवार को सिंहेश्वर प्रखंड के प्रथम प्रमुख व समाजवादी विचारधारा से ओत प्रोत चिंतक उपेन्द्र नारायण यादव की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके आदमकद प्रतिमा का अनावरण मधेपुरा लोकसभा के सांसद एवं उपेन्द्र बाबू के संघर्षों के साथी दिनेश चंद्र यादव ने किया। प्रतिमा लोकार्पण के बाद श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सांसद दिनेश चंद्र ने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन के विकट से विकट परिस्थिति में उपेन्द्र बाबू हमेशा मेरे साथ तन मन धन के साथ खड़े रहते थे। लगभग छह दशक से हमेशा हमलोग साथ साथ सामाजिक जीवन में बढ़ते रहे। मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए पूर्णिया लोक सभा के संसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि उपेन्द्र बाबू का सम्पूर्ण जीवन व आचरण वसुधैव कुम्बकम एवं सर्व धर्म संभाव की रही। वे जीवन पर्यन्त बिना भेद भाव के पीड़ितों एवं वंचितों की आवाज बनकर सजग प्रहरी की तरह विद्यमान रहे। मुख्य अतिथि के तौर पर ही बोलते हुए आलमनगर विधान सभा के विधायक, पूर्व मंत्री सम्प्रति उपाध्यक्ष, बिहार विधान सभा नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि उपेन्द्र बाबू समाजवादी विचारधारा के प्रकाशपुंज थे और 80 से 90 की दशक तक सुखासन बड़े बड़े समाजवादियों का पाठशाला रहा है। आज के दौर में उनके नहीं रहने से राजनीति में शून्यता नजर आती है।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए महिषी विधानसभा के विधायक गुंजेश्वर साह ने कहा कि कोशी और सीमांचल के राजनीति में उपेन्द्र बाबू समाजवादी विचारधारा के मुख्य धरा के रूप में अपनी मजबूत भागीदारी दी जो सदा याद किया जाएगा। हमलोग उनके विचारधारा को आगे बढ़ाने का हरसंभव प्रयास करते रहेंगे। मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए स्थानीय विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि मैं मनीषी उपेन्द्र बाबू को अपना राजनीतिक गुरु मानते आए हूं। उन्होंने पुत्रवत मुझे सामाजिक जीवन और समाजसेवा का सीख देते रहा। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने सामाजिक जीवन में उपेन्द्र बाबू के रास्ते पर चलने की सीख दी। मौके पर शिक्षाविद व समाजसेवी भूपेंद्र यादव मधेपुरी ने कहा कि हमलोग एक साथ पढ़े हैं वे बच्चों से ही सामाजिक कुरीतियों वो सामंतवाद के प्रवल विरोधी रहे। छात्र जीवन से हो वो सामाजिक चिंतन करते रहते थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

श्रद्धांजलि सभा को मुख्य रूप से उनके साथ उप प्रमुख रहे सत्यदेव मंडल, शिक्षक रामकृष्ण पोद्दार, बच्चा झा, पूर्व प्रमुख दिनेश यादव, गौरी बाबू, जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, प्रो अरुण कुमार, समाजसेवी इंजीनियर प्रभाष, इंजीनियर प्रणव प्रकाश, सिंहेश्वर के उप प्रमुख मुकेश कुमार समेत दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सुखासन पंचायत के मुखिया सह सिंहेश्वर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार पप्पू, हेम कुमार, मुकेश कुमार मुन्ना, रूपेश कुमार नेहरू ने संयुक्त रूप से अगर अतिथियों का स्वागत बुके एवं अंगवस्त्रम से किया। मौके पर प्रसिद्ध गायक रोशन कुमार के नेतृत्व में शानदार भजन संध्या का आयोजन किया गया। मौके पर कोसी सीमांचल के हजारों प्रबुद्धजन एवं समाजसेवी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply