Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

आदर्श महाविधालय घैलाढ़ के संस्थापक डॉ. योगेंद्र प्रसाद के प्रतिमा का किया अनावरण

- Sponsored -

अमित कुमार/घैलाढ़,मधेपुरा/ आदर्श महाविधालय घैलाढ़ जीवछपुर के संस्थापक स्मृतिशेष डॉ. योगेंद्र प्रसाद यादव के प्रथम पुण्यतिथि समारोह में आदमकद प्रतिमा का अनावरण तथा प्रेक्षा गृह का उदघाटन रविवार को किया गया.

मौके पर शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर, सांसद दिनेश चंद्र यादव, बी एन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा कुलपति प्रो आर के पी रमण, बी एन एम भी कालेज साहुगढ़ प्राचार्य प्रो श्यामल किशोर यादव, आदर्श महाविधालय घैलाढ़ के संस्थापक प्रधानाचार्य डा उपेंद्र प्रसाद यादव, आदर्श कालेज महाविधालय प्रधानाचार्य प्रो अरुण कुमार, आदर्श महाविधालय के सचिव ई प्रणव प्रकाश सहित ने आदर्श महाविधालय के संस्थापक डा योगेंद्र प्रसाद यादव के प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धाजली अर्पित किया. इस दौरान स्मारिका का विमोचन किया गया। कलाकारों के द्वारा भजन एव देश भक्ति गीतों का प्रस्तुति किया गया.

विज्ञापन

विज्ञापन

मौके पर शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि स्मृति शेष डा योगेंद्र प्रसाद यादव शिक्षा जगत में मधेपुरा सहित कोशी में अमिट छाप छोड़ कर चले गए.आदर्श महाविधालय के संस्थापक स्मृति शेष डा योगेंद्र प्रसाद यादव के शिक्षा के प्रति मौजूदा युवा पीढ़ी एंव आने वाले पीढ़ी को भी उनके आदर्शो को प्रेरणा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इनके जीवन की एक अदभुत विशेषता यह है कि उन्होंने जीवछपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने एंव उसमें आसपास के लोगों को शैक्षिक रोजगार देने और इस ग्रामीण क्षैत्र के बच्चो को उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु आर्दश महाविद्यालय घैलाढ़ जीवछपुर की स्थापना कर एक आर्दश व्यक्तित्व का उदाहरण पेश किए.

कार्यक्रम में मंच अध्यक्षीय भाषण प्रो अरुण कुमार, जीवन वृत ई प्रणव प्रकाश और स्वागत भाषण प्रो बिजेंद्र नारायण यादव ने किया.पूर्व विधायक प्रो अरुण कुमार यादव, पूर्व विधायक अरूण यादव, डा डी एन मेहता, डा अशोक कुमार, डा कामेश्वर कुमार, डा अरुण कुमार, डा मिथिलेश कुमार आदि ने संबोधित करते हुए स्मृति शेष डा योगेंद्र प्रसाद यादव के विचारों पर प्रकाश डाला.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.