• Desh Duniya
  • अज्ञात चोरों ने घर से लाखों के समान पर किया हाथ साफ

    उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज नगर परिषद मुख्यालय वार्ड संख्या 16 के मुरली टोला में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने ब्रजेश झा के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने पहले घर में सो रहे गृहस्वामी के कमरे वाले दरबाजा


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज नगर परिषद मुख्यालय वार्ड संख्या 16 के मुरली टोला में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने ब्रजेश झा के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने पहले घर में सो रहे गृहस्वामी के कमरे वाले दरबाजा का कुंडी बाहर से लगा दिया. तब दूसरे कमरे में रखे गोदरेज को तोड़कर उसमें रखे 50 हजार रूपए नगद और कीमती जेवरात की चोरी कर ली.

    वारदात को अंजाम देने के बाद चोर आराम से निकल गए. चोरी की वारदात का पता घर वाले को सुबह में चल पाया. जब शुक्रवार की सुबह में गृहस्वामी की नींद खुली तो दरवाजा बाहर से बंद मिला. काफी प्रयास के बाद भी दरबाजा नहीं खुला तो आवाज लगाने पर पड़ोस के लोग आए और दरबाजा का कुंडी खोला. उसके बाद घर में समान बिखरा पड़ा देख घर के सदस्य अंचभित हो गए. दूसरे कमरे की तरफ जाने पर घर वालों को एहसास हुआ कि चोरी हुई है. उसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए.

    वहीं सूचना पर पुलिस पहुंची. वही घटना के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही वारदात का पता लगा लिया जाएगा. गृहस्वामी ब्रजेश झा ने बताया कि गुरूवार को रात करीब 10 बजे सभी सदस्य सहित अपने कमरे में सोने चले गए. सुबह उठने पर उन्होंने पाया कि उनके कमरे का दरवाजा बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया गया है. पड़ोसियों की मदद से जब दरवाजा खोला गया और वह दूसरे कमरे में पहुंचे तो दृश्य देखकर दंग रह गए. कमरे का ताला टूटा हुआ था और भीतर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था.

    गृहस्वामी ने बताया कि चोर उनकी पत्नी के सभी सोने के आभूषण अंगूठी, झुमका, पायल, नक मुन्नी और 50 हजार रुपये नगद भी ले गए हैं. कुल मिलाकर जेवर और नगदी मिलाकर लाखो रुपये की चोरी होने की बात बताया गया है. घटना के बाद से परिवार गहरे सदमे में है और गृहस्वामी का रो-रोकर बुरा हाल है.

    पीड़ित का कहना है कि मेहनत की सारी कमाई चोरों ने साफ कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही उदाकिशुनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गृहस्वामी का आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की गहन जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस सुराग तलाशने में जुटी है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।