कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@शंकरपुर,मधेपुरा

विज्ञापन
प्रखंड क्षेत्र रामपुर लाही के निर्माणाधीन कचरा भवन के समीप से शंकरपुर पुलिस ने करीब 50 वर्ष उम्र के एक व्यक्ति की लावारिस स्थिति में शव बरामद किया है।
इस बाबत थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया की सूचना मिला की रामपुर लाही पंचायत में निर्माणाधीन कचरा भवन के समीप एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।सूचना सत्यापन के लिए उक्त स्थल पर पहुंचे तो हाफ पेंट पहने एक व्यक्ति का शव बरामद करने के बाद शव का आस पास के लोगो से पहचान करवाने का प्रयास किया गया लेकिन किसी ने शव का पहचान नही कर पाए।इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सादर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम उपरांत 72 घंटा पहचान के लिए मोर्चरी में रखा गया है।
Comments are closed.