• Investigation
  • अज्ञात अपराधियों ने युवक को सिर में मारी गोली,मौत

    अफ़ज़ल राज/पुरैनी,मधेपुरा पुरैनी थाना क्षेत्र के सपरदह पंचायत के तिरासी में शुक्रवार देर रात एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई।मृतक चर्चित अपराधी हैं और मृतक पर पहले से अपराध के कई संगीन मामले दर्ज हैं। मृतक सपरद पंचायत के ही याकूब का बेटा मोहम्मद मनोवर बताया जाता है। मृतक वर्तमान में चंदा


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अफ़ज़ल राज/पुरैनी,मधेपुरा

    पुरैनी थाना क्षेत्र के सपरदह पंचायत के तिरासी में शुक्रवार देर रात एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई।मृतक चर्चित अपराधी हैं और मृतक पर पहले से अपराध के कई संगीन मामले दर्ज हैं।
    मृतक सपरद पंचायत के ही याकूब का बेटा मोहम्मद मनोवर बताया जाता है। मृतक वर्तमान में चंदा वार्ड नंबर 10 में रह रहे थे।

    ग्रामीणों की सूचना पर पुरैनी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, व केडी यादव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।प्रखंड क्षेत्र में हत्या की बात आग की तरह फैली और मौके पर ग्रामीनो की भीड़ जमा हो गए। बताते हैं कि मृतक के सर में 5 से 6 गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। हत्या की सूचना से मृतक के घर में कोहराम मच गया है।मौके पर पहुंच पूछताछ और घटना की जांच कर रही है।
    पुरैनी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक की देर रात गोली मार कर हत्या की गई है। अभी कारण का पता नहीं चल सका है। परिजन एवं ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। अभी वो कुछ भी कहने से बच रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है।बताया जाता है कि मृतक चर्चित अपराधी हैं और मृतक पर पहले से अपराध के कई संगीन मामले दर्ज हैं।पुलिस मामले की गम्भीरता से तहकीकात कर रही है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।