रमण कुमार
कोसी टाइम्स@मधेपुरा
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों छलनी कर दिया।
बताया जाता है की मुरलीगंज रहिका टोला के निवासी अंकेश कुमार अपना दुकान खोलकर पूजा कर दुकान में बैठे हुए थे। इसी दौरान करीब 9 बजे एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी आये और गिट्टी बालू का भाव पूछे और फ़िर अचानक उनपर तावर तोड़ गोली चलाकर फरार हो गये। गोली की आवाज सुनकर आस पास लोग दौरे आये तो देखा की अंकेश घायल पड़ा हुआ जिसे स्थानीय लोगो ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज पहुंचाया जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राजेश कुमार ने उनकी स्थिति नाजुक देख उन्हें हायर सेन्टर मधेपुरा रेफर कर दिया।
मौके वारदात पर दल बल के साथ पहुँचे मुरलीगंज थाना अध्यक्ष एवं जिले से आये पदाधिकारी नें वैज्ञानिक तरीके से मामले की छानबीन में जुट गये है। क्या कुछ मामला है अनुसंधान के बाद ही पता चल पाएगा।
घायल व्यक्ति का नाम अंकेश कुमार उर्फ निकु पिता सिकेन्द्र यादव घर भतनी थाना भतनी का निवासी है। कई वर्षों से अंकेश कुमार अपने परिवार के साथ मुरलीगंज नगर पंचायत के रेहका टोला में घर बनाकर रहते थे और गिट्टी बालू का दुकान भी करते थे।सुबह पूजा पाठ कर अंकेश कुमार ने अपने दुकान खोलकर दुकान में बैठे हुए थे ।आज करीब 9:00 बजे बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने अंकित से बालू गिट्टी का भाव पूछ उसके बाद अपराधियों ने ताबर तोड़ गोली चलाकर फरार हो गए स्थानीय लोगों ने आनंद-पणन में मुरलीगंज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राजेश कुमार ने गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर मधेपुरा में रेफर कर दिया बताया जाता है कि घायल को तीन गोली लगी है। मौके पर मुरलीगंज थाना अध्यक्ष सहित पुलिस पर पहुंचकर वर्की से अनुसंधान में जुट गए हैं