सुपौल। नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को शहर के महावीर चौक सहित विभिन्न प्रमुख सड़कों की सरकारी अमीन से नापी करवाई गई। नापी के बाद सड़कों के दोनों ओर सीमा रेखा (बॉर्डर लाइन) स्पष्ट रूप से अंकित की गई, ताकि आगे किसी भी तरह के अतिक्रमण पर रोक लगाई जा सके।
नगर परिषद में कार्यरत सीटी प्लानर राकेश कुमार ने बताया कि शहर में बढ़ते जाम की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इसी क्रम में पार्किंग ज़ोन और वेडिंग ज़ोन के निर्माण की भी योजना तैयार की जा रही है, जिससे सड़क किनारे अनियंत्रित पार्किंग और भीड़भाड़ पर रोक लग सके। नगर परिषद ने आम लोगों और दुकानदारों से सीमा रेखा का सम्मान करने और सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने में सहयोग करने की अपील की है।














