Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले प्रो. आर. पी. राजेश को अर्पित किया श्रद्धांजलि

- Sponsored -

मधेपुरा/ बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय परिसर में परीक्षा नियंत्रक प्रो. आर.पी.राजेश के निधन के उपरांत संयुक्त छात्र संगठन द्वारा शोक सभा एवं श्रंद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न छात्र संगठन,शिक्षा प्रकोष्ठ,जनप्रतिनिधि,शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी सयुंक्त रूप से भावपूर्ण श्रंद्धांजलि अर्पित किया।

इस श्रंद्धांजलि सभा में समाजसेवी कुमारी विनिता भारती ने कहा परीक्षा नियंत्रक प्रो.आर पी राजेश बाबू परीक्षा नियंत्रक के साथ साथ हमारे अभिभावक समान थे उनका यू जाना हम सभी के लिए बहुत दुखदाई है. इस श्रंद्धांजलि सभा की अध्यक्षता आइसा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली ने किया।

संबोधित करते हुए अरमान अली ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक प्रो.आर पी राजेश बाबू छात्र हित में हमेशा साकारात्मक निर्णय लेते थे एवं विश्वविद्यालय के उत्थान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते थे और छात्र छात्राओ के भविष्य के लिए हमेशा चिन्तित रहते ।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस श्रंद्धांजलि सभा का संचालन कर रहे एस.एफ. आई के सारंग तनय ने परीक्षा नियंत्रक के सभी उपलब्धियो को गिनाया और उनके सभी कुशल कार्यो की विस्तृत चर्चा की ।जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश महासचिव प्रो.अभिषेक कुशवाहा ने कहा कि विश्वविद्यालय में उनका योगदान प्रशंसनीय रहा है वे एक विद्वान शिक्षक के रूप में भी जाने जाते थे.

छात्र जदयू विश्वविद्यालय नेता निखिल सिंह यादव ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक के कार्यकाल में बीएन एम यू बिहार में सेशन नियमितीकरण में दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है.

पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष आनंद भूषण ने कहा कि प्रो.आर पी राजेश ने सत्र नियमितीकरण के दिशा विश्वविद्यालय को बुलंदियो पर पहुंचा दिया है.मौके पर पहुंचे छात्र जदयू पूर्णिया विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष दिलखुश ठाकुर ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक प्रो.आर.पी राजेश बहुत ही नेक दिल और साफ दिल के थे ।छात्र हित में हमेशा कार्यरत रहे .जिससे कोशी क्षेत्र समेत पूरे सीमांचल के छात्र-छात्राओ के दिल में राज करते थे.

छात्र जदयू सहरसा जिलाध्यक्ष गौरव बंटी ने कहा कि प्रो.आर पी राजेश कार्य कुशलता की मिशाल थे.उनका कार्यकाल स्वर्ण काल के रूप में जाना जायेगा.
ए आई एस यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई.मुरारी ने कहा कि राजेश बाबू एक संघर्षशील व्यक्ति एवं अपने कार्यो के प्रति हमेशा तत्पर रहने वाले व्यक्ति थे.एस.एफ.आई जिला सचिव विमल विद्रोही ने कहा कि राजेश बाबू एक कुशल शिक्षक एवं परीक्षा नियंत्रक रहे.भारतीय विधार्थी मोर्चा के राहुल पासवान ने कहा कि राजेश बाबू अभी तक के विश्वविद्यालय के इतिहास मे नियत और निति से कार्य किये.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.