सिंहेश्वर,मधेपुरा/ जिले के सिंहेश्वर में हुए ज्वेलर्स दुकान से चोरी की घटना का पुलिस अभी उद्भेदन भी नही कर पाई थी कि आज फिर क्षेत्र में अपराधी बेलगाम नजर आआए सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरवपुर के समीप तीन मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल सवार मछली व्यापारी को पैसे छिनने के दौरान घुटने में गोली मारकर जख्मी कर दिया. हालांकि जख्मी फिलहाल खतरे से बाहर बताया गया है.
बताया गया कि सिंहेश्वर गम्हरिया रोड भैरवपुर के समीप तीन मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने मछली कारोबारी गम्हरिया थाना क्षेत्र के जिवछपुर बलही वार्ड दस निवासी नारद मुखिया जो सिंहेश्वर मछली खरीद करने बाईक से आ रहा था. इसी दौरान जिवछपुर के पास से एक बाईक पर सवार तीन अपराधियों ने बाईक का पिछा किया और भैरवपुर के पास ओवरटेक कर हथियार के बल पर बाईक रुकवा लिया और रुपये कि मांग की। रुपये नही मिलने पर नारद के पॉकेट कि तलाशी ली पॉकेट में पैसा नही मिला तो अपराधियों में से एक ने हथियार से बायां पांव के ठगुना में गोली मार दी और अपराधी गम्हरिया की ओर भाग निकले.

विज्ञापन
गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने घायल को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां गोली को निकालने के प्रक्रिया में डॉक्टरों ने प्रयास शुरू कर दिया. घायल नारद ने बताया मछली खरीद करने के लिए घर से आठ हजार रुपया लेकर वह अपने बाईक के डिग्गी में रख निकला था.
वहीं थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उक्त घायल व्यक्ति से मेडिकल कॉलेज में फर्द बयान लिया गया है. इसके साथ साथ कार्रवाई भी की जा रही है.
Comments are closed.